रामगढ़ में दोपहिया वाहनों की हुई सघन जांच, 141 बाइकर्स को लगा जुर्माना
रामगढ़ में दोपहिया वाहनों की हुई सघन जांच, 141 बाइकर्स को लगा जुर्माना

रामगढ़ में दोपहिया वाहनों की हुई सघन जांच, 141 बाइकर्स को लगा जुर्माना

रामगढ़, 14 सितंबर (हि.स.) । एसपी प्रभात कुमार के निर्देश पर दोपहिया वाहनों की सघन जांच की गई। इस दौरान सैकड़ों वाहन चालकों को जुर्माना भी लगाया गया है। एसपी ने बताया कि सोमवार को रामगढ़ थाना क्षेत्र के सुभाष चौक , नई सराय चौक , बाजार टांड़ एवं पटेल चौक पर एक साथ दोपहिया वाहनों की चेकिंग की गई। इसके अलावा भुरकुंडा एवं चितरपुर में भी वाहनों की चेकिंग की गई। इस चेकिंग अभियान के दौरान कुल 141 वाहनों पर दंडात्मक कार्रवाई कर कुल 1,09,500 रुपए दंड स्वरुप वसूल किया गया। सुभाष चौक पर 22 बाइक चालकों से 18000, पटेल चौक पर 7 वाहन मालिकों से 3500, नई सराय चौक पर 37 बाइक चालकों से 25000, बाजार कांड में 14 बाइक मालिकों से 8500, भुरकुंडा ओपी में 34 वाहन चालकों से 31500 और चितरपुर में 27 बाइक चालकों से 23000 का जुर्माना वसूला गया है। हिन्दुस्थान समाचार/अमितेश/वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in