राजनीतिक साजिश के तहत समाज में विद्वेष की भावना पैदा की जा रही है : रंजन सिंह
राजनीतिक साजिश के तहत समाज में विद्वेष की भावना पैदा की जा रही है : रंजन सिंह

राजनीतिक साजिश के तहत समाज में विद्वेष की भावना पैदा की जा रही है : रंजन सिंह

रामगढ़, 07 अगस्त (हि.स.) । कुज्जू ओपी क्षेत्र के पैंकी की गांव में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किए जाने की घटना की भाजपा ने निंदा की है। इस संबंध में भाजपा के सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक रंजन सिंह ने बयान जारी कर कहा कि असामाजिक तत्वों द्वारा एक विशेष राजनीतिक उद्देश्य से भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा तोड़ी गई है। इस मुद्दे पर जिला प्रशासन को गंभीरता से संज्ञान लेना चाहिए और दोषियों को चिन्हित कर गिरफ्तार करना चाहिए। रंजन ने कहा कि घटना की जानकारी मिलने पर श्री श्री राम नवमी पूजा महासमिति के सदस्यों ने घटनास्थल का जायजा लिया। इस वारदात से आदिवासी भाई बहनों के बीच में गलत संदेश गया है। विरोधी ताकते हमारे समाज में आपसी विद्वेष भड़काने के उद्देश्य इस तरह की घटनाओं को फिल्मी तरीके से अंजाम देते हैं। इधर, भाजयुमो नेता राजेश ठाकुर ने बयान जारी कर कहा कि भगवान बिरसा मुंडा झारखंड की आत्मा हैं। ऐसी घटना को हमलोग कत्तई बर्दाश्त नहीं करेंगे। जिला प्रशासन बिरसा मुंडा की प्रतिमा को फिर से बनाए और वह सुरक्षित रहे, इसका आश्वासन भी दे। हिन्दुस्थान समाचार/अमितेश/ वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in