रांची के पीएनबी बैंक और दर्जनों मोबाइल दुकानदारों को लूट चुका था ईशान
रांची के पीएनबी बैंक और दर्जनों मोबाइल दुकानदारों को लूट चुका था ईशान

रांची के पीएनबी बैंक और दर्जनों मोबाइल दुकानदारों को लूट चुका था ईशान

रामगढ़, 28 सितंबर (हि.स.) । रामगढ़ में गिरफ्तार कुख्यात साइबर क्रिमिनल ईशान कुमार गिरी बैंक को भी लुट चुका है। उसने पूछताछ के दौरान खुद इस बात को कबूला है। उसने यह भी बताया कि रांची जैसे बड़े बाजार में उसने दर्जनों मोबाइल दुकानदारों को भी लूटने का काम किया है। एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि ईशान कुमार गिरी रांची जिले के हरमू रोड, गडीखाना का निवासी है। उसने वर्ष 2012 में रांची जिले में पंजाब नेशनल बैंक की डोरंडा शाखा को अपने पांच साथियों के साथ मिलकर लूट लिया था। उस दौरान डोरंडा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पांच वर्ष तक जेल में रहा शातिर अपराधी एसपी ने बताया कि 5 वर्ष तक जेल में रहने के बाद ईशान वर्ष 2017 में बाहर निकला। इसके बाद उसने साइबर क्राइम की दुनिया में कदम रख दिया। उसकी टीम बेहद सफाई से काम करती थी। वह दुकान में सामान खरीदने जाता था और उसका पेमेंट पेटीएम नामक ऐप से करने की बात करता था। इसके बाद उसका दूसरा साथी दुकानदार के पेटीएम अकाउंट में एक फर्जी मैसेज भेजता था। इससे दुकानदार को यह विश्वास होता था कि उसके पेटीएम अकाउंट में भुगतान हो गया है। इस मैसेज में रेफरेंस नंबर व अन्य बाकी जरूरी चीजें भी हुआ करती थी। जिसकी वजह से दुकानदार को तत्काल संदेह नहीं होता था। बाद में बैंक अकाउंट चेक करने पर पता चलता था कि उनके साथ ठगी हो गई है। रामगढ़ के मोबाइल दुकानदार को भी ठगा था रामगढ़ में भी सेलफोन द मोबाइल स्टोर के दुकानदार पंकज को ईशान ने इसी तरह से ठगा था। लेकिन दुकानदार ने होशियारी बरती और गिफ्ट देने के बहाने उसे दुबारा अपने दुकान में बुलाया। यहां भी वह भाग निकलता। लेकिन पैंथर टीम ने बेहद होशियारी से उसे पकड़ लिया। पैंथर टीम को रिवार्ड देने के लिए एसपी ने की घोषणा इतने बड़े शातिर अपराधी को जिले की पैंथर टीम ने पकड़ कर अपनी होशियारी और ईमानदारी का परिचय दिया है। पैंथर टीम में शामिल 2 जवानों को रामगढ़ एसपी ने इस बड़ी सफलता के बाद रिवार्ड देने की भी घोषणा की है। हिन्दुस्थान समाचार/ अमितेश/वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in