रजरप्पा में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं ने वेबसाइट से कराएंगे बुकिंग : डीसी
रजरप्पा में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं ने वेबसाइट से कराएंगे बुकिंग : डीसी

रजरप्पा में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं ने वेबसाइट से कराएंगे बुकिंग : डीसी

रामगढ़, 14 अक्टूबर (हि.स.) । झारखंड के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ रजरप्पा मां छिन्नमस्तिके दरबार में श्रद्धालुओं को दर्शन करने के लिए अब नए पोर्टल से बुकिंग करानी होगी। इस संबंध में डीसी संदीप सिंह ने बताया कि शारदीय नवरात्रि 17 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। इसके मद्देनजर यहां श्रद्धालुओं की भीड़ भी बढ़ने की संभावना है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए टोकन सिस्टम लागू किया गया है। रजरप्पा दर्शन ऑनलाइन टोकन प्रक्रिया के तहत राज्य सरकार द्वारा एक सुरक्षित व सुविधाजनक पोर्टल jharkhanddarshan.nic.in विकसित किया गया है। पूर्व से ऑनलाइन टोकन हेतु चालू rajraapa.in साइट को बंद कर दिया गया है। इस साइट से पूर्व में 16 अक्टूबर तक के लिए की गई बुकिंग मान्य है। पुराने पोर्टल rajrappa.in पर 17 अक्टूबर या उसके बाद के लिए की गई पुरानी बुकिंग मान्य नहीं होगी। श्रद्धालुओं को दर्शन करने के लिए jharkhanddarshan.nic.in पर पुनः टोकन प्राप्त करना होगा। डीसी ने बताया कि एक बार में अधिकतम 4 लोगों के लिए बुकिंग की जा सकती है। 10 वर्ष से अधिक उम्र के लिए आधार अनिवार्य है। दर्शन के समय ऑनलाइन टोकन का प्रिंट या मोबाइल में डाउनलोड कॉपी, स्क्रीनशॉट तथा बुकिंग के समय दिए गए आधार या अन्य पहचान पत्र को सत्यापन के लिए लाना अनिवार्य है। हिन्दुस्थान समाचार/ अमितेश / वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in