रघुवर दास ने सुंदरकांड का पाठ कराया
रघुवर दास ने सुंदरकांड का पाठ कराया

रघुवर दास ने सुंदरकांड का पाठ कराया

रांची, 04 अगस्त ( हि.स.) । झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जमशेदपुर के सूर्य मंदिर धाम स्थित श्री राम मंदिर में मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ कराया। साथ ही मंदिर में 5001 दिनों घी के दीये जलाए गए। मंदिर परिसर को आकर्षक विद्युत सज्जा के साथ सजाया गया। कल श्री राम मंदिर के भूमि पूजन की पूर्व संध्या पर यह आयोजन किया गया। कल भी 5001 घी के दीये जलाए जाएंगे। इस अवसर पर दास ने कहा कि 500 साल के बाद यह अवसर आया है। यह हर भारतीय के लिए गौरव और सम्मान का विषय है, जब श्री राम की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर बनने जा रहा है। लंबे संघर्ष के बाद यह संभव हो पाया है, इसलिए सभी इस महायज्ञ में शामिल हों। हम सौभाग्यशाली है कि हमारे जीवन काल में यह कार्य हो रहा है। इस कार्य के हम सभी साक्षी बनेंगे। जो जहां है वहीं खुशियां मनाएं अपने घरों में दीपावली की तरह दीये जलाएं। हिंदुस्थान समाचार /विनय/ सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in