रंगोली के माध्यम से चलाया जा रहा है स्वच्छता अभियान
रंगोली के माध्यम से चलाया जा रहा है स्वच्छता अभियान

रंगोली के माध्यम से चलाया जा रहा है स्वच्छता अभियान

देवघर, 25 सितंबर(हि. स.) । उपायुक्त के निर्देश पर जिला अंतर्गत पोषण अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी में शुक्रवार को सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को पोषण के महत्व को बताने के उद्देश्य से पोषण रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कुपोषण से लड़ने के लिए किन-किन चीजों का सेवन करना आवश्यक है, इसकी जानकारी सभी को पोषण रंगोली बनाकर उपलब्ध कराई गई। इसके निर्माण में हरी सब्जियों के साथ, पौष्टिक आहार, फल आदि के साथ शरीर में पोषक तत्वों की कमी को पूरा करने वाले राशन का इस्तेमाल किया गया। रंगोली के माध्यम से महिलाओं, युवतियों एवं अन्य स्थानीय लोगों को पोषण को ध्यान में रखते हुए अपने व्यवहार में लाए जाने वाले बदलाव, खानपान के तौर तरीके, साफ सफाई आदि से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही लोगों को पौष्टिक आहार के बारे में बताते हुए हरी सब्जियां खाने के लिए प्रेरित किया गया। इसके अलावे कार्यक्रम के दौरान बच्चों को हाथ धुलाई के महत्व और उसके 7 स्टेप्स की जानकारी प्रदर्शित कर दी गयी। ‘‘भोजन से पहले और शौच के बाद, हाथ है धोना ये याद रखना‘‘ नारे के साथ बच्चों ने स्वच्छता की शपथ ली। हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्र विजय/वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in