युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं मिसाइल मैन:सकलदीप
युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं मिसाइल मैन:सकलदीप

युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं मिसाइल मैन:सकलदीप

खूंटी, 15 अक्टूबर(हि.स.)। मुरहू स्थित श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर में गुरुवार को देश के पूर्व राष्ट्रपति और भारतरत्न डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती मनाई गयी। इस दौरान शारीरिक दूरी का पालन करते हुए संस्थान प्रबंधन ने डाॅ कलाम की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। संस्थान के शिक्षक सह निदेशक सकलदीप भगत ने कहा कि अब्दुल कलाम ने साबित कर दिया कि गरीबी अभिशाप नहीं है। दिल में जज्बा अगर हो, तो कोई भी मंजिल पा सकते हैं। सकलदीप ने अब्दुल कलाम की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कलाम साहब एक अत्यंत गरीब परिवार में जन्मे, पर दृढ़ इच्छा शक्ति के कारण उन्होंने मिसाइल मैन से लेकर राष्ट्रपति तक का सफर तय किया। अपने जीवनकाल में गरीबी को कभी अभिशाप नहीं बनने दिया। साथ ही पूरा जीवन सादगी से गुजारा। संस्थान के सदस्य शिवेंद्र नाथ तिवारीए बैद्यनाथ सिंहए अशोक टूटी और मंगल ने पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम को युवाओं का प्रेरणास्रोत बताया। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल/वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in