मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक में मंत्री हाजी हुसैन अंसारी संबोधित करते
मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक में मंत्री हाजी हुसैन अंसारी संबोधित करते

मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक में मंत्री हाजी हुसैन अंसारी संबोधित करते

देवघर, 26 अगस्त (हि. स) देवघर सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण व निबंधन मंत्री हाजी हुसैन अंसारी की अध्यक्षता में नगर भवन मधुपुर में मंगलवार की देर शाम मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई । मौके पर उपस्थित शांति समिति के सदस्य व लाइसेंस धारियों से पर्व को लेकर सुझाव मांगा गया । मौके पर मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने कहा कोरोना संक्रमण देश में तेजी फैल रहा हैं। पर्व मनाने में मनाही नहीं है।मगर परिस्थिति को देखते हुए अखाड़ा जुलूस और ताजिया के पास भीड़ भाड़ नहीं लगाया जाए। आज गुरुजी शिबू सोरेन भी महामारी से संक्रमित हो गए हैं। कोई भी संक्रमित हो सकता है। सतर्कता और बचाओ इसका एकमात्र उपाय है। बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि वर्तमान में कोविड-19 महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सम्पूर्ण अनुमंडल क्षेत्र में धारा-144 लागू है। ऐसे में लोगों के स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते हुए किसी भी प्रकार के धार्मिक जुलूस आयोजन की अनुमति नहीं दी जा सकती है। मुहर्रम के अवसर पर ताजिया एवं जुलूस नहीं निकालने का निर्णय सभी ने सर्वसम्मति से लिया । मौके पर नप कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, प्रभारी बीडीओ संजय सिंहा, इंस्पेक्टर सतेन्द्र प्रसाद, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष फैयाज कैशर,अरविन्द कुमार, विधायक प्रतिनिधि हफीजुल हसन,अधीर भैया, हाजी मंसुर आलम,पार्षद गुडु दुबे, रवि रवानी, हाजी अलताफ हुसैन,अमेरिका यादव,ऐनुल होदा ,मोती सिंह,अजमत हुसैन,प्रकाश मण्ड़ल,फेकु, बिनू यादव, अजय सिंह, अरविन्द सिंह यादव,गुलाम अशरफ, हाजी रकीब अंसारी,श्याम,फारूक अंसारी, राजा,समीर समेत विमिन्न मुहलों के अखाड़ा कमेटि के लोग उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार /सुनील कुमार/सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in