मेदिनीनगर में विशेष कोरोना जांच अभियान शुरू
मेदिनीनगर में विशेष कोरोना जांच अभियान शुरू

मेदिनीनगर में विशेष कोरोना जांच अभियान शुरू

मेदिनीनगर, 16 अगस्त (हि.स.)। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम को लेकर पलामू जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग कटिबद्ध है। इसे लेकर कई पहल किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डो के मुहल्ले एवं चौक-चौराहों के समीप विशेष कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में एएनएम व सवास्थ्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। इनकी मदद से आमजनों को कोरोना का सैंपल लिया गया और ऑन स्पॉट जांच के बाद संबंधित व्यक्तियों को रिपोर्ट से अवगत कराया गया। विशेष कर कैप वैसे स्थानों पर लगाया गया था, जहां श्रमिकों की आवाजाही होती है। श्रमिकों व दैनिक मजदूरी कर जीवन बसर करने वालों को लक्षित करते हुए उनकी जांच की गयी, ताकि संक्रमण का पता लगाया जा सके और इससे बचा जा सके। विशेष कैंप आयोजन के मौके पर स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी एवं स्वास्थ्यकर्मी चौक-चौराहों पर आमजनों को जागरूक व प्रेरित करते भी नजर आये। इसके अलावा वार्ड पार्षदों ने भी स्वास्थ्य विभाग की टीम को सहयोग किया। उपायुक्त शशि रंजन ने पलामूवासियों को कोविड-19 की संक्रमण के मद्देनजर सावधानी व सतर्कता बरतने की अपील की है। साथ ही कोविड-19 की जांच कराते हुए संक्रमण के खतरे का पता लगाने और इससे बचने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि पलामूवासियों को स्वस्थ रखने के लिए जिला प्रशासन गंभीर है। आमजन भी प्रशासन के साथ कदम-से-कदम मिलाकर चलें, ताकि स्वस्थ्य समाज का निर्माण हो। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/ वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in