मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सभी प्राध्यापकों के वेतन पर रोक
मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सभी प्राध्यापकों के वेतन पर रोक

मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सभी प्राध्यापकों के वेतन पर रोक

मेदिनीनगर, 27 अगस्त (हि.स.)। पलामू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सभी प्राध्यापक के वेतन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है। इस संबंध में पलामू मेडिकल कॉलेज इन हॉस्पिटल के सुपरिटेंडेंट ने आदेश जारी किया है। जारी आदेश में कहा गया है कि पीएमसीएच में तैनात प्राध्यापक, सह प्राध्यापक, विभाग अध्यक्ष, सहायक प्राध्यापक अपना-अपना स्थाई पता प्रिंसिपल से सत्यापित करवाकर कार्यालय में जमा करवाएं। जमा नहीं करवाने वाले संबंधित के वेतन पर रोक रहेगी। जनकारी के अनुसार अस्पताल के सुपरिटेंडेंट के पास मुख्यमंत्री संवाद जनप्रतिनिधि और स्थानीय जनता द्वारा शिकायत प्राप्त हुई थी कि मेडिकल कॉलेज के सभी प्राध्यापक मुख्यालय में नहीं रहते हैं। अधिकतर लोग बाहर रह रहे हैं। इसी को ध्यान में रखकर यह आदेश जारी किया गया है। गौरतलब है कि मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में 44 प्राध्यापक और विभागाध्यक्ष हैं। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in