मुरहू में विद्यार्थियों के लिए कैरियर काउंसिलिंग आयोजित
मुरहू में विद्यार्थियों के लिए कैरियर काउंसिलिंग आयोजित

मुरहू में विद्यार्थियों के लिए कैरियर काउंसिलिंग आयोजित

खूंटी, 09 नवंबर(हि.स.)। मुरहू प्रखंड कार्यालय के सौजन्य से प्रखंड क्षेत्र के छात्र-छात्राओं के हित की दिशा में एक नई पहल की शुरुआत की गई है। अब प्रत्येक महीने के अंतिम शनिवार को छात्र.छात्राओं के बेहतर भविष्य के लिए कैरियर काउंसिलिंग सह मोटिवेशन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम प्रखंड कार्यालय के सभागार में आयोजित होगा। इस संदर्भ में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप भगत ने बताया कि उक्त कार्यक्रम से प्रखंड क्षेत्र के विद्यार्थियों को अपने भविष्य को संवारने में एक नई दिशा प्राप्त होगी। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम में भाग लेने के इच्छुक छात्र-छात्राएं प्रखंड कार्यालय में आकर प्रखंड सहाकारिता प्रसार पदाधिकारी से संपर्क कर अपना स्थान आरक्षित करा सकते हैं। सोमवार को प्रखंड कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित कैरियर काउंसिलिंग सह मोटिवेशन कार्यक्रम में मुरहू के विभिन्न स्कूलों के 32 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी हेमंत सती ने विद्यार्थियों से बातचीत कर उनकी हौसला अफजाई की। उनका मार्ग दर्शन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल/ वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in