मुखिया, पंचायत सचिव, ग्राम रोज़गार सेवक तथा कंप्यूटर ऑपरेटर से हुई पैसे की वसूली
मुखिया, पंचायत सचिव, ग्राम रोज़गार सेवक तथा कंप्यूटर ऑपरेटर से हुई पैसे की वसूली

मुखिया, पंचायत सचिव, ग्राम रोज़गार सेवक तथा कंप्यूटर ऑपरेटर से हुई पैसे की वसूली

मेदिनीनगर, 08 अक्टूबर (हि.स.)। उप विकास आयुक्त- सह- पलामू जिला कार्यक्रम समन्वयक शेखर जमुआर ने गुरुवार को जनता दरबार में प्राप्त शिकायत पत्र के आलोक में जिला स्तरीय जांच दल गठित कर पण्डवा ग्राम के मुखिया, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सेवक एवं कंप्यूटर ऑपरेटर के विरुद्ध कार्रवाई की है। जानकारी अनुसार उपायुक्त के जनता दरबार में पण्डवा ग्राम से आए एक फरियादी ने ग्राम पंचायत पण्डवा के मुखिया के विरुद्ध मनरेगा योजनाओं में फ़र्ज़ी निकासी एवं वित्तीय अनियमितता संबंधित शिकायत की थी। उपायुक्त शशि रंजन ने उक्त शिकायत की जांच करने के लिए उप विकास आयुक्त को निर्देश दिया था। उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर ने आरोपों की जांच के लिए जिला स्तरीय जांच दल का गठन किया। जांच दल द्वारा समर्पित जांच प्रतिवेदन में बताया गया की भुगतान के लिए गलत प्रक्रिया को अपना कर फ़र्ज़ी तरीके से कुल 24 हज़ार 116 रुपए की निकासी की गई है जो वित्तीय अनियमितता का मामला बनता है। उपरोक्त अनियमितता के आलोक में जांच दल द्वारा की गई अनुशंसा के आधार पर सभी संबंधित दोषी कर्मियों यथा कंप्यूटर ऑपरेटर, ग्राम रोज़गार सेवक, पंचायत सचिव तथा मुखिया से निर्धारित की गई राशि की वसूली करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है। उप विकास आयुक्त ने बताया कि पंचायत सचिव, मुखिया तथा ग्राम रोजगार सेवक से वसूली नाजिर रसीद के माध्यम से कर ली गई है। कंप्यूटर ऑपरेटर से राशि की वसूली केे लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी पण्डवा को निर्देश दिया गया है। इसके अलावा अब तक जनता दरबार मे आये कई पेंशन, राशन- कार्ड, आवास, जमीन इत्यादि जैसे मामलों का निपटारा किया जा चुका है। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/विनय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in