माँगे पूरी होने पर तालाबंदी खत्म
माँगे पूरी होने पर तालाबंदी खत्म

माँगे पूरी होने पर तालाबंदी खत्म

देवघर 16 सितंबर(हि. स.) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा फीस बढ़ोतरी के खिलाफ विगत 11 दिनों से किए जा रहे आंदोलन का आज, मांग पूरी हो जाने के बाद समापन हो गया ।ज्ञात हो 11वीं में फीस बढ़ोतरी को लेकर 5 सितंबर से ही लगातार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चरणबद्ध आंदोलन कर रही थी और कल से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मांगे पूरी नहीं होने के कारण मधुपुर महाविद्यालय में तालाबंदी कर दी थी। 5 सितंबर को ही मधुपुर प्रभारी प्राचार्य को ज्ञापन देकर मांग की गई थी कि 11वीं की फीस में जो बढ़ोतरी की गई है। उसे वापस लिया जाए क्योंकि लॉकडाउन के चलते सभी अभिभावकों की आर्थिक दशा काफी खराब है। इस पर प्रभारी प्राचार्य ने यह कहा था कि जो छात्र अतिरिक्त फीस देकर नामांकन करा चुके हैं उनके फीस ,को 12वीं के नामांकन के समय समायोजित कर दिया जाएगा। लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद भी जब महाविद्यालय की ओर से इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया। तब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने कल से मधुपुर महाविद्यालय में तालाबंदी कर कामकाज को ठप कर दिया था। मधुपुर कॉलेज प्रभारी प्राचार्य पशुपति राय के द्वारा बुधवार को लिखित दिया गया की फीस अतिरिक्त ली जा रही थी। उसको 12वीं मैं नामांकन के समय समायोजित कर दिया जाएगा। उसके बाद विद्यार्थी परिषद ने अपने आंदोलन को समाप्त कर मधुपुर कॉलेज में किए गए तालाबंदी को खत्म कर दिया। मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महाविद्यालय अध्यक्ष सुदामा यादव, सुमित यादव, अंकित सिंह राठौर के साथ अन्य सदस्य भी मौजूद थे। हिन्दुस्थान सामाचार/चन्द्र विजय/विनय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in