मध्य विद्यालय आसनबनी के कार्यालय एवं संकुल भवन का ताला तोड़कर अपराधियों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम।
मध्य विद्यालय आसनबनी के कार्यालय एवं संकुल भवन का ताला तोड़कर अपराधियों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम।

मध्य विद्यालय आसनबनी के कार्यालय एवं संकुल भवन का ताला तोड़कर अपराधियों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम।

धनबाद, 06 अगस्त (हि.स.)। गोविंदपुर थाना अंतर्गत मध्य विद्यालय आसनबनी के कार्यालय एवं संकुल भवन का ताला तोड़कर अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस संबंध में प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार चौधरी ने गोविंदपुर थाना में आवेदन दिया है। अपराधियों ने विद्यालय एवं संकुल के 7 सीलिंग पंखे, दो फुटबॉल, दो क्रिकेट बैट, एक टू इन वन रेडियो तथा पीतल की एक घंटी चुरा लिया । इस संबंध में चौधरी ने गोविंदपुर थाना में लिखित सूचना दी थी, इसके बाद बुधवार रात विद्यालय में पुनः चोरी की घटना हुई इस बार अपराधियों ने ताला तोड़कर तीन सीलिंग पंखे चुरा लिए इसकी सूचना उन्होंने गुरुवार को फिर थाना में दी। इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय में बार-बार हो रही चोरी में गांव के लोगों का ही हाथ है। उन्होंने प्रधानाध्यापक एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों से चोरों का पता लगाकर थाना में सूचित करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और विद्यालय में चोरी के लिए बाहर के अपराधी नहीं आ रहे हैं। गांव के लोग इस वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे तत्वों की शिनाख्त कर जेल भेजा जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार / बिमल चक्रवर्ती / सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in