भूटान से आए मजदूरों ने एकांतवास केन्द्र में किया हंगामा
भूटान से आए मजदूरों ने एकांतवास केन्द्र में किया हंगामा

भूटान से आए मजदूरों ने एकांतवास केन्द्र में किया हंगामा

दुमका, 23 जुलाई, (हि.स.)। छह जुलाई से शहर के महिला पॉलिटेक्निक एकांतवास केन्द्र में रहने वाले भूटान से आए 87 मजदूरों ने गुरूवार को तीसरे दिन भी रिपोर्ट नहीं आने पर जमकर हंगामा किया। सेंटर का मुख्य द्वार खोलकर परिसर में डेरा डाल दिया। बारिश के बाद भी एक भी मजदूर कक्ष में नहीं गये। जिला प्रशासन ने लगातार आंदोलन की वजह से शुक्रवार को सभी की जांच कराकर घर भेजने का निर्णय लिया है। सभी पांच जुलाई को दुमका आने के बाद अगले दिन से एकांतवास केंद्र में रह रहे थे। इसी दिन सभी का सैंपल लेकर जांच के लिए धनबाद भेजा गया। 17 दिन बीत जाने के बाद भी किसी की जांच रिपोर्ट नहीं आने से उनका गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार से सभी लगातार आंदोलन कर रहे थे। गुरूवार को सारे मजदूर मुख्य सेंटर का ताला खोलकर खुले मैदान में आ गए। सूचना मिलने के बाद मुफस्सिल थाना के प्रभारी नवल किशोर सिंह मौके पर पहुंच सभी को आश्वासन दिया कि प्रशासन उनके घर जाने की व्यवस्था कर रहा है। इसके बाद भी कोई भी कक्ष में जाने के लिए तैयार नहीं हुआ। उनकी एक ही मांग थी कि 14 दिन की अवधि बीत गई। अब 17 दिन हो गए लेकिन रिपोर्ट नहीं आने के कारण मुक्त नहीं किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार /नीरज/वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in