भारी मात्रा में प्रतिबंधित तम्बाकु पदार्थ जब्त, दुकानदारों से वसूला गया जुर्माना
भारी मात्रा में प्रतिबंधित तम्बाकु पदार्थ जब्त, दुकानदारों से वसूला गया जुर्माना

भारी मात्रा में प्रतिबंधित तम्बाकु पदार्थ जब्त, दुकानदारों से वसूला गया जुर्माना

गुमला,10 जुलाई ( हि.स.) । आज कार्यपालक दंडाधिकारी विभूति मिश्र के नेतृत्व में तम्बाकू निषेध इकाई गुमला के सदस्यों द्वारा टावर चौक स्थित दुकानों में छापामारी अभियान चलाकर प्रतिबंधित तम्बाकू उत्पाद बेचने वाले दुकानदारों से जुर्माना वसूला गया। इस दौरान पानगुमटी दुकानदार सहित किराना स्टोर में जाकर दंडाधिकारी विभूति मिश्र, तम्बाकू निषेध इकाई के सदस्यों द्वारा दुकान/पानगुमटी में तंबाकू, सिगरेट अथवा पान मसाला बेचने के साथ अन्य खाद्य सामग्री यथा चॉकलेट, बिस्किट इत्यादि बेचने वाले दो दुकानदारों से 400 रूपये तक का चालान काटकर जुर्माना वसूला तथा उक्त पदार्थों को जब्त भी किया। साथ ही दंडाधिकारी विभूति मिश्र ने वैसे दुकानदारों को सख्त निर्देश दिया है कि तंबाकू, गुटखा, पान मसाला, सिगरेट के साथ अन्य खाद्य सामग्री न बेचें अन्यथा आपके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। मौके पर दंडाधिकारी ने दुकानदारों को पान मसाला, तम्बाकू, सिगरेट आदि से होने वाले दुष्प्रभावों के विषय में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही उन्होंने लोगों से तंबाकू, सिगरेट, पान मसाले का सेवन न करने की अपील की। विदित हो कि छापामारी अभियान के दौरान 51 हजार 700 रूपये के प्रतिबंधित तम्बाकू पदार्थ एवं पान मसाला जब्त किया गया। जबकि प्रतिबंधित तम्बाकू पदार्थ एवं पान मसाला बेचने वाले दो दुकानदारों से कुल 400 रूपये का जुर्माना भी वसूला गया। छापामारी अभियान के दौरान दंडाधिकारी विभूति मिश्र, तम्बाकू निषेध इकाई के सदस्य, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ. अन्सलेम लकड़ा, जिला परामर्शी पदाधिकारी (तम्बाकू निषेध इकाई) वंदना स्मिता होरो, मनोवैज्ञानिक (तम्बाकू नशामुक्ति केंद्र) सुमन कुल्लु, सड़क सुरक्षा सेल के तकनीकी सहायक प्रणय कांशी, पुलिस टीम व अन्य मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार / हरिओम/ सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in