भारी बारिश से सड़कें हुई जलमग्न, लोगों को हो रही परेशानी
भारी बारिश से सड़कें हुई जलमग्न, लोगों को हो रही परेशानी

भारी बारिश से सड़कें हुई जलमग्न, लोगों को हो रही परेशानी

रामगढ़, 27 अगस्त (हि.स.) । जिले में पिछले 16 घंटों से लगातार हो रही बारिश से सड़कें जलमग्न हो गई हैं। इस वजह से लोगों को भारी परेशानी होने लगी है। कई स्थानों पर सड़कें तालाब में तब्दील हो गई है। साइकिल सवार, बाइक चालकों और पैदल चलने वालों को भारी दिक्कत हो रही है। शहर के सौदागर मोहल्ला, गुढ़ियारी बाग, पारसुतिया जैसे इलाकों में गलियों में पानी भर गया है। कुज्जू का मुख्य मार्ग तालाब में तब्दील हो गया है। कुछ जगहों पर सड़कों पर बने गड्ढे दुर्घटना के सबब बन गए हैं। कुजू में तो स्थिति यह है कि मुख्य मार्ग पर लगभग 50 मीटर के दायरे में बड़ा गड्ढा बन गया है। इसमें पानी भरने की वजह से लोगों को सड़क दिखाई नहीं दे रही है। कुछ घंटों में ही इस बड़े गड्ढे में कई बाइक सवार दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं। यहां से गुजरने वाले छोटे वाहन मालिकों को भी भारी दिक्कत हो रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अमितेश/ वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in