भादो अमावस्या के दिन भगवान शनि के हुई आराधना
भादो अमावस्या के दिन भगवान शनि के हुई आराधना

भादो अमावस्या के दिन भगवान शनि के हुई आराधना

रामगढ़, 19 अगस्त (हि.स.) । रामगढ़ में भादो अमावस्या के दिन भगवान शनि की भी आराधना की गई। शहर के सुभाष चौक स्थित शनि मंदिर में शनि महाराज की प्रतिमा स्थापित कर, उनकी भव्य आरती की गई। हालांकि कोरोना की वजह से भक्त यहां इकट्ठा नहीं हो पाए। पुजारी के द्वारा ही उनकी पूजा की गई। पंडित दिलीप भरगो ने बताया कि भादो अमावस्या को शनि अमावस्या के रूप में भी जाना जाता है। इस मौके पर भगवान शनि की आराधना करने वाले की हर मनोकामना पूरी होती है। ऐसी मान्यता है कि साढ़े साती में शनि जातक के कर्मों का फल उसे देते हैं। इसलिए शनि को प्रसन्न करना जरूरी है। इसके लिए शनि अमावस्या के दिन महत्वपूर्ण पूजन-अर्चन आवश्यक है। ऐसा माना जाता है शनि भगवान को खुश करने के लिए शनि अमावस्या का दिन अच्छा होता है। इस दिन पूजा-अर्चना करने से शनि की वक्र दृष्टि कम हो जाती है और जातक को सकारात्मक लाभ होते हैं हिन्दुस्थान समाचार/अमितेश / वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in