बड़े पैमाने पर करें मशरूम की खेती: उपायुक्त
बड़े पैमाने पर करें मशरूम की खेती: उपायुक्त

बड़े पैमाने पर करें मशरूम की खेती: उपायुक्त

खूंटी, 14 सितंबर(हि .स.)। आकांक्षी जिला योजनातर्गत खूंटी जिले के चार प्रखंडों में ऑस्टर मशरूम की खेती प्रदान के सौजन्य से तोरपा एसएच जी मेंबर्स एग्री हॉर्टिकल्चर को ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड द्वारा करायी जा रही है। इस योजना के तहत खूंटी, मुरहू, तोरपा और अडकी प्रखंड में चार सौ किसानों के साथ ऑस्टर मशरूम की खेती कराने का लक्ष्य है। अब तक 300 महिला किसानों के साथ प्रशिक्षण पाकर महिलाओं को बीज, मशरुम बैग, टांगने के लिए रस्सी, स्प्रयेर आदि दिये गये हैं। मशरूम में अब फलन की शुरुआत हो गयी है। गांव की दीदियां अपने उत्पाद को बाजार में बेच कर अच्छी आमदनी प्राप्त कर रही है।। मशरूम को भोजन में शामिल करके लोगों के स्वास्थ्य को भी ठीक करने में योगदान दे रही हैं। अपनी पहले फसल की ख़ुशी को साझा करने के लिए सोमवार को खटंगा गांव की दीदियां एलियानी मुंडू और मंजुलता मुंडू ने उपायुक्त शशि रंजन को मशरूम भेंट किया। दीदियों ने बताया की हमलोगों को को ऑपरेटिव के माध्यम से मशरूम उगाने का प्रशिक्षण मिला है और बीज भी उपलब्ध कराया गया है। अब हमलोगों का मशरूम उगने लगा है। उपायुक्त ने दीदियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि मशरूम की खेती बड़े पैमाने पर की जानी जाहिए। उन्होंने कहा की इसको बड़े पैमाने पर खेती करने की आवश्यकता है। इससे आय में वृद्दि होगी और जीवन में परिवर्तन होना शुरू हो जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल/वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in