बैंक ऑफ इंडिया में मिला कोरोना मरीज, आम लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध

बैंक ऑफ इंडिया में मिला कोरोना मरीज, आम लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध
बैंक ऑफ इंडिया में मिला कोरोना मरीज, आम लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध

रामगढ़, 07 अगस्त (हि.स.) । जिले के चितरपुर प्रखंड स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में कोरोना के मरीज मिले हैं। इसके बाद बैंक परिसर में हड़कंप मच गया है। बैंक प्रबंधन ने सबसे पहले आम लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही सभी बैंक कर्मचारियों को कोरोना का टेस्ट कराने का निर्देश दिया है। जब तक सभी कर्मचारियों के कोरोना की रिपोर्ट नहीं आ जाती है, तब तक यह शाखा आम लोगों के लिए बंद ही रहेगी। शाखा प्रबंधक ने बताया कि पूरे बैंक परिसर को सैनिटाइज किया जा रहा है। साथ ही बैंक कर्मचारियों की जांच भी कराई जा रही है। बैंक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद चितरपुर के आम नागरिकों में भी अब हड़कंप मच गया है। हिन्दुस्थान समाचार/अमितेश/ वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in