बीसीसीएल के आकाशकिनारी कोलियरी कांटा घर में दो गुटो में संघर्ष!
बीसीसीएल के आकाशकिनारी कोलियरी कांटा घर में दो गुटो में संघर्ष!

बीसीसीएल के आकाशकिनारी कोलियरी कांटा घर में दो गुटो में संघर्ष!

धनबाद , 07 सितंबर (हि.स.) । बीसीसीएल एरिया -3 गोविंदपुर क्षेत्र के न्यू आकाशकिनारी कोलियरी कांटा घर में टकराव की आशंका को लेकर भारी संख्या में पुलिस व सीआईएसएफ के जवान तैनात है। यहां जिप सदस्य सुभाष राय के समर्थक दीपक तिवारी ने 50 टन का डीओ लगया है। जिसका अलॉटमेंट आज है। अप्रैल 2018 में यहां डीओ उठाव को लेकर विधायक ढुलू महतो व जिप सदस्य सुभाष राय इन दो गुटों के समर्थकों में खूनी संघर्ष हुआ था। टकराव को देखते हुए कांटा के आस इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। अभी तक श्री तिवारी का ट्रक कांटा घर नहीं पहुंचा है। बाघमारा डीएसपी नितिन खंडेलवाल समेत कई थानों की पुलिस पहुंची। दीपक तिवारी का ट्रक कांटा घर पहुंचा। इससे पहले कांटा का लिंक हुआ फेल ? इधर , बाघमारा डीएसपी ने बीसीसीएल के प्रबंधक को फटकार लगाई, इसके बाद कांटा प्रबंधन द्वारा जनरेटर मंगवाने की व्यवस्था की गई। हिन्दुस्थान समाचार / बिमल चक्रवर्ती /सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in