बीआईटी में विशेषज्ञ उज्जवल रित्विक ने विख्यात सेफ्टी प्रोफेशनल प्लान्ट सपोर्ट सर्विसेज विषय पर व्याख्यान दिया।
बीआईटी में विशेषज्ञ उज्जवल रित्विक ने विख्यात सेफ्टी प्रोफेशनल प्लान्ट सपोर्ट सर्विसेज विषय पर व्याख्यान दिया।

बीआईटी में विशेषज्ञ उज्जवल रित्विक ने विख्यात सेफ्टी प्रोफेशनल प्लान्ट सपोर्ट सर्विसेज विषय पर व्याख्यान दिया।

धनबाद , 03 सितंबर (हि.स.) । सिंदरी स्थित बीआईटी में रसायनिक अभियंत्रण विभाग द्वारा आयोजित पांच दिवसीय इंडस्ट्री रेडीनेस ट्रेनिंग कार्यशाला विषय केमिकल प्रोसेज इंडस्ट्रीज- करेन्ट सिनारियो व कैरियर आॅपरच्युनिटी के चौथे दिन विशेषज्ञ उज्जवल रित्विक जोकि अरब देशों के विख्यात सेफ्टी प्रोफेशनल हैं। एवं कुवैत नेशनल पेट्रो कोर्पोरेशन में स्वास्थ्य व सुरक्षा के कार्यकारी सलाहकार हैं, उन्होंने ने केमिकल प्रोसेसिंग प्लान्ट सपोर्ट सर्विसेज विषय पर व्याख्यान दिया। बताया कि निर्बाध उत्पादन के लिये बडे़ प्रयास की आवश्यकता होती है। इसमें संयंत्र रखरखाव, परिचालन योजना, खरीद, भंडारण और प्रेषण, गुणवत्ता निंयत्रण, कर्मचारी व संयत्र सुरक्षा प्रमुख हैं। सामान्य प्रशासन में मानव संसाधन, वित्त, कानून व कार्पोरेट संचार शामिल हैं। प्रबंधन सहयोग में क्वालिटी ऐश्योरेन्श, रिस्क मैनेजमेन्ट व इंफारमेशन सर्विस शामिल हैं। इन विषयों पर संक्षिप्त चर्चा के बाद व्यावसायिक स्वास्थ्य सुरक्षा पर उनकी बात केंद्रित रही और पर्यावरण, प्रक्रिया सुरक्षा, प्रबंधन प्रणाली के मानक, और नियामक वातावरण से सबंधित विषयों पर प्रकाश डाला। इसके बाद दूसरे सत्र में पैनल डिस्कशन हुआ। जिसमें विशेषज्ञ मदन सिन्हा, अमित कुमार, प्रफुल्ल कुमार, उज्जवल रित्विक व अनिल झा ने उद्योग जगत की सुक्ष्म विषयों पर छात्रों द्वारा पुछे गये प्रश्नों को सुलझाया। राहुल गुप्ता, विशाल, रितेश, रोशलीन, राकेश, शुभम साहु, शुभम सिंह आदि ने प्रश्न पूछे। कार्यक्रम संचालन डॉ. अरविन्द सिंह व छात्र राकेश चौधरी व सुमित सिंह ने किया। कार्यशाला में डीन फैक्लटी अफेयर्स प्रो. जी. कुमार, विभागाध्यक्ष केमिकल डॉ. अमित कुमार गुप्ता, विभागाध्यक्ष मेटल डॉ. एके रजक, समन्वयक डॉ. रघुनाथ, डॉ. महेन्द्र राम, पुर्णिमा, डॉ. सुजन, डॉ. अमर, डॉ. संजय, देविना, बी. कार्तिक आदि व प्रतिभागी छात्र-छात्राएं अफशा, अजय लायक, गौरव, सचिन आदि शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार/ बिमल चक्रवर्ती /सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in