बिजली विभाग के अधिकारियों और विद्युतकरण कार्य में जुटी केईआई कंपनी पर कार्यवाई की मांग

बिजली विभाग के अधिकारियों और विद्युतकरण कार्य में जुटी केईआई कंपनी पर कार्यवाई की मांग
बिजली विभाग के अधिकारियों और विद्युतकरण कार्य में जुटी केईआई कंपनी पर कार्यवाई की मांग

रांची, 19 जुलाई (हि. स.)। झारखंड की राजधानी रांची में बिजली विभाग की लापरवाही के निरंतर हो रही कई बड़ी दुर्घटनाओं को लेकर शहर के विभिन्न थानों में बिजली विभाग के अधिकारियों और विद्युतकरण कार्य में जुटी केईआई कंपनी के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक प्राथमिकी दर्ज करा कर कार्रवाई की मांग की गयी। वहीं इस मामले में प्रदेश कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री से ऊर्जा विभाग के प्रभारी हेमंत सोरेन को भी पत्र लिखकर कार्रवाई का आग्रह किया गया है। पार्टी नेताओं के शिष्टमंडल ने सोमवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात कर एक ज्ञापन भी सौंपने का निर्णय लिया है। प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व विधायक केशव महतो कमलेश ने रविवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिख कर बिजली विभाग और केईआई कंपनी की लापरवाही के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को लेकर अधिकारियों-कर्मचारियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की है। उन्होंने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण राजधानी रांची में लगातार कई दुर्घटनाएं हो रही है। जिससे आम लोगों के साथ ही बिजली विभाग के लाइनमैन और अन्य लोगों के साथ ही आम नागरिकों एवं की सुरक्षा भी दांव पर लग गयी है। इधर, राजधानी रांची के आधा दर्जन से अधिक थानों में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर केईआई कंपनी और बिजली विभाग के अधिकारियों को नामजद आरोपी बताते हुए कार्रवाई की मांग की गयी है। सदर थाना क्षेत्र में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे की ओर से दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में बताया गया है कि बिजली विभाग तथा केईएल कंपनी की लापरवाही के कारण उनके भाई गोपी दूबे बिजली के तार की चपेट में आ गया। स्थानीय लोगों ने पीसीआर वैन की सहायता से पहले उसे सैमफोर्ड अस्पताल पहुंचाया और प्राथमिक उपचार के बाद देवकमल अस्पताल में भर्त्ती कराया,जहां उनकी स्थिति नाजकु बनी हुई है। उन्होंने अपनी शिकायत में इस लापरवाही के कारण केईएल कंपनी के मालिक के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करने और कंपनी का कार्य देख रहे पवन नंदी,राहुल मिश्रा,विद्युत विभाग के कार्यपालक निदेशक के.के.बर्मा महाप्रबंधक संजय कुमार,अधीक्षण अभियंता प्रभात श्रीवास्तव, कार्यपालक अभियंता शंभूनाथ चौधरी और सहायक अभियंता वीरेंद्र कुमार,आनंद प्रसाद सिंह को नामजद अभियुक्त बनाने और उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है। इस बीच प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव,डा राजेश गुप्ता छोटू ने कहा है कि बिजली विभाग के अधिकारी एवं केईआई के खिलाफ आर पार की लड़ाई होगी एवं सीधी कारवाई होगी। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण/ विनय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in