बाजार व पूजा पंडालों में फेस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से कराएं अनुपालनः उपायुक्त
बाजार व पूजा पंडालों में फेस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से कराएं अनुपालनः उपायुक्त

बाजार व पूजा पंडालों में फेस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से कराएं अनुपालनः उपायुक्त

मेदिनीनगर, 23 अक्टूबर (हि.स.)। उपायुक्त शशि रंजन ने शुक्रवार को अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रखंडों व शहरी बाजार एवं पूजा पंडालों में फेस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। वहीं थाना के सहयोग से ऐसे चौक-चौराहों पर लोगों को निर्देशित किया जाए कि लोग फेस मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करें। बाजार एवं पूजा पंडालों में भीड़ -भाड़ नहीं होने दें। कोविड-19 के खतरे से बचाव हेतु फेस मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने सभी हाट-बाजारों में भी माइकिंग के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर लोगों को फेस मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा साबुन पानी से हाथ धोते रहने एवं हैंड सैनिटाइजर से हाथों की सफाई करते रहने का निर्देश दिया है। उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देशित किया है कि मोटर वाहनों में ओवरलोडिंग, फेस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नियमित रूप से कराना सुनिश्चित करायें। हिन्दुस्थान समाचार/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in