बहनोई ही निकला गुड़िया का हत्यारा
बहनोई ही निकला गुड़िया का हत्यारा

बहनोई ही निकला गुड़िया का हत्यारा

मेदिनीनगर, 14 सितंबर (हि.स.)। नावाबाजार थाना क्षेत्र के सोहदाग कला के खटही जंगल से संदिग्धावस्था में दफन किए गए महिला के शव मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में रविवार को पूछताछ के लिये हिरासत में लिये गये आरोपी राजदेव भूईया व सूर्यदेव भुईया ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। सूर्यदेव रिश्ते में मृतका गुड़िया का अपना बहनोई है। नावाबाजार थाना प्रभारी बासुदेव मुंडा ने सोमवार को बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उन्होंने बताया कि कांड संख्या 73/20 दिनांक 13 सितंबर 2020 धारा 302, 201, 120बी भादवि के तहत दोनों आरोपी को केंद्रीय कारा मेदिनीनगर भेज दिया गया है। मालूम हो कि गुड़िया देवी पति स्वर्गीय प्रवेश भुईया का सोहदाग कला से संदिग्धावस्था में जमीन से निकालकर पोस्टमार्टम के लिये पीएमसीएच भेजा गया था। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने मृतका का शव खटही जंगल में तीन दिन पूर्व गाड़ दिया गया था। शव दंडाधिकारी नावाबाजार बीडीओ मो. जहूर आलम, पुलिस इंस्पेक्टर राजबलभ पासवान और थाना प्रभारी बासुदेव मुंडा की उपस्थिति में निकाला गया था। थाना प्रभारी मुंडा ने बताया कि गुड़िया देवी का शव पोस्टमार्टम के लिए सोमवार को रांची भेज दिया गया है। उन्हेंने बताया कि इसी जुर्म में शव छिपाने के कारण दोनों व्यक्ति को हिरासत में लिया गया था। गहन पूछताछ के दौरान संल्पितता बताते हुए जेल भेज दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/विनय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in