फ्रेंडशिप डे पर मुरहू में किया गया पौधरोपण
फ्रेंडशिप डे पर मुरहू में किया गया पौधरोपण

फ्रेंडशिप डे पर मुरहू में किया गया पौधरोपण

खूंटी, 02 अगस्त(हि.स.)। कोरोना महामारी के प्रकोप के दौरान मुरहू स्थित श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर के शिक्षकों और विद्याार्थियों ने पौधरोपण कर फ्रेंडिशप डे मनाया। संस्थान के निदेशक सकलदीप भगत ने अपने परिवार के साथ पौधरोपण कर छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया। गौरतलब है कि हर वर्ष संस्थान में फेंडशिप डे पर पौधरोपण किया जाता है, पर कोरोना के कारण इस वर्ष शिक्षकों और छात्रछात्राओं ने अपने घरों में ही पौधरोपण कर परंपरा को निभाया। संस्थान के शिक्षक सह निदेशक सकलदीप भगत ने कहा कि पौधों के संग दोस्ती उस संवदेना को दर्शाती है जहां से जीवन की शुरुआत होती है। बिना ऑक्सीजन के जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है और आक्सीजन हमें पौधों से ही मिल सकता है। इसलिए अबकी सावन में भी संस्थान के बच्चों की ओर से फ्रेंडशिप डे का उत्सव करीब 45 पौधे लगाकर मनाया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल/ वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in