फेसबुक पर हथियार के साथ फोटो अपलोड करना पड़ा महंगा, तीन गिरफ्तार
फेसबुक पर हथियार के साथ फोटो अपलोड करना पड़ा महंगा, तीन गिरफ्तार

फेसबुक पर हथियार के साथ फोटो अपलोड करना पड़ा महंगा, तीन गिरफ्तार

रांची, 03 नवम्बर (हि.स.)। रांची के बेड़ो थाना पुलिस ने फेसबुक अकाउंट पर हथियार के साथ फोटो अपलोड करने के मामले में जुब्बी उरांव, अनिल टोप्पो और राजू उरांव को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से एक देशी कट्टा और दो गोली बरामद की हैं। ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने मंगलवार को बताया कि जिले को अपराध मुक्त बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान अवैध शराब, जुआ, अवैध हथियार बरामदगी, फरार वारंटी के घर पर टीम बनाकर छापेमारी की जा रही है। छापेमारी के क्रम में 01 नवम्बर को ग्राम टेरो के राजू उरांव अपने फेसबुक अकाउंट पर हथियार के साथ फोटो अपलोड किया था। इस सूचना पर छापेमारी कर टीम ने हथियार और तीन लोगों को गिरफ्तार किया। एसपी ने बताया कि छापेमारी टीम में बेड़ो थाना प्रभारी श्याम बिहारी मांझी, आकाशदीप, लक्ष्मण कुमार राम ,आदित्य पासवान सहित सशस्त्र बल शामिल थे। अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी ग्रामीण एसपी ने बताया कि दशम फॉल थाना क्षेत्र में अवैध शराब बनाने वाले कारोबारियों के अड्डों पर छापेमारी की गयी। छापेमारी के क्रम में 175 किलो जावा महुआ नष्ट किया गया। साथ ही अवैध शराब बनाने के अड्डे को भी ध्वस्त कर दिया गया। । हालांकि छापेमारी के क्रम में अवैध शराब कारोबारी भागने में सफल रहे। इसके अलावा भी ग्रामीण क्षेत्र के कई इलाकों में पुलिस ने अवैध शराब की भठ्ठी को ध्वस्त किया। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in