प्रोफेशनल कांग्रेस के चैप्टर अध्यक्षों, को-आॅर्डिनेटरों व पदाधिकारियों की हुई मीटिंग
प्रोफेशनल कांग्रेस के चैप्टर अध्यक्षों, को-आॅर्डिनेटरों व पदाधिकारियों की हुई मीटिंग

प्रोफेशनल कांग्रेस के चैप्टर अध्यक्षों, को-आॅर्डिनेटरों व पदाधिकारियों की हुई मीटिंग

रांची, 17 अगस्त (हि. स.)। झारखंड प्रोफेशनल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल की अध्यक्षता में सोमवार को प्रोफेशनल कांग्रेस के चैप्टर अध्यक्षों, को-आॅर्डिनेटरों व पदाधिकारियों के साथ जूम एप्प के माध्यम से आॅनलाइन मीटिंग संपन्न हुई। बैठक में एआईपीसी के सभी अध्याय की गतिविधियों पर एक रोड मैप बनाने संबंधित अंतिम निर्णय लिया गया। वीडियो कांफ्रेंसिंग मीटिंग में पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि एक सक्रिय समिति का गठन करने की आवश्यकता है। चैप्टर के अध्यक्ष के मार्गदर्शन में समिति के सदस्य होने के लिए प्रत्येक चैप्टर से कॉर्डिनेटर का चयन करें, समिति को सभी कार्य राज्य कॉर्डिनेटर को रिपोर्ट करने होंगे जो अंतिम अनुमोदन के लिए अंततः हमारे प्रदेश अध्यक्ष को सौंपा जाएगा। समिति को अगले तीन महीनों के लिए कार्यों और चिन्हित क्षेत्रो के रोड मैप प्रस्तुत करना है और राज्य कॉर्डिनेटर को सौंपना है।इसके साथ ही महीने में एक बार प्रदेश अध्यक्ष के साथ समितियों की बैठक आयोजित की जानी चाहिए। वर्तमान परिदृश्य पर न्यूनतम एक वेबिनार प्रत्येक चैप्टर में कमेटी द्वारा आयोजित किया जाना है। सभी स्मारक समिति को इनपुट प्रदान करने के लिए स्वतंत्र होंगे। प्रत्येक चैप्टर द्वारा स्ट्रीट्स मैनेजमेंट डेस्क को हमारे प्रदेश अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल द्वारा सुझाया गया । बैठक में सभी अध्यायों के कॉर्डिनेटर से कहा गया कि वे अंतिम मंजूरी के लिए अगले तीन महीने के अपने क्षेत्र के बारे में अगले एक सप्ताह के भीतर राज्य कॉर्डिनेटर को अपनी रिपोर्ट दें। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष आदित्य विक्रम के साथ प्रोफेशनल कांग्रेस के सुयश सिन्हा, अविशेख मानव, विजेता वर्मा, प्रो डीके सिंह, भुवनेश ठाकुर, असफर चिंटू, ख्याति मुंजाल, करिश्मा जायसवाल, कोमल कृति, प्रभात बाखला आदि ऑनलाइन मीटिंग में शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण/विनय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in