प्रशिक्षु महिला सब इंस्पेक्टर को शादी का झांसा देकर ऑपरेटर ने बनाए शारीरिक संबंध
प्रशिक्षु महिला सब इंस्पेक्टर को शादी का झांसा देकर ऑपरेटर ने बनाए शारीरिक संबंध

प्रशिक्षु महिला सब इंस्पेक्टर को शादी का झांसा देकर ऑपरेटर ने बनाए शारीरिक संबंध

पुलिस ने रामगढ़ थाने के ऑपरेटर को किया गिरफ्तार एसपी ने मांडू थाना प्रभारी को किया निलंबित रामगढ़, 25 अगस्त (हि.स.) । जिले में एक प्रशिक्षु महिला सब इंस्पेक्टर को शादी का झांसा देकर थाने के ऑपरेटर ने शारीरिक संबंध बनाया। इस मामले में पीड़िता ने महिला थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने तत्काल इस मामले को गंभीरता से लिया और रामगढ़ थाना के कंप्यूटर ऑपरेटर मीराज अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले की पुष्टि करते हुए एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि मांडू थाने में पदस्थापित प्रशिक्षु महिला सब इंस्पेक्टर ने कंप्यूटर ऑपरेटर पर गंभीर आरोप लगाया था। महिला थाने में दिए गए आवेदन में उसने कहा था कि कंप्यूटर ऑपरेटर मिराज अंसारी जब मांडू थाना में पदस्थापित था, तब उन दोनों के बीच प्रेम संबंध हुआ था। मिराज ने उस महिला पदाधिकारी को शादी का झांसा दिया और लगभग 6 महीने तक संबंध में रहे। लगभग 1 महीने पहले मीराज अंसारी का तबादला मांडू थाने से रामगढ़ थाने में कर दिया गया। इसी बीच मेराज अंसारी छुट्टी पर घर गया तो वाह शादी कर लौटा। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि मीराज अंसारी ने उसके साथ धोखा किया है। उसने उसे बिना कुछ बताए चुपके से शादी कर ली। मांडू थाना प्रभारी राम वृक्ष प्रसाद हुए निलंबित इस पूरे प्रकरण में एसपी प्रभात कुमार ने मांडू थाना प्रभारी राम वृक्ष प्रसाद पर भी गाज गिराया है। प्रशिक्षु महिला सब इंस्पेक्टर और कंप्यूटर ऑपरेटर के बीच 6 महीने तक प्रेम संबंध की घटना मांडू क्षेत्र में ही हुई। विभाग में इतना बड़ा मामला हुआ और थाना प्रभारी के द्वारा इस बात की जानकारी ना तो वरीय अधिकारी को दी गई और ना ही इस पर अंकुश लगाने की कोशिश की गई। रामगढ़ एसपी ने तत्काल थाना प्रभारी रामवृक्ष प्रसाद को निलंबित कर दिया और उनकी जगह अखिलेश चौबे मांडू का थाना प्रभारी बना दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/अमितेश / वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in