प्रभु श्रीराम की वनवास के तरह मंदिर निर्माण को लेकर रामभक्तों को 14 साल के केस से मिली थी मुक्तिः पिंटू अग्रवाल
प्रभु श्रीराम की वनवास के तरह मंदिर निर्माण को लेकर रामभक्तों को 14 साल के केस से मिली थी मुक्तिः पिंटू अग्रवाल

प्रभु श्रीराम की वनवास के तरह मंदिर निर्माण को लेकर रामभक्तों को 14 साल के केस से मिली थी मुक्तिः पिंटू अग्रवाल

दुमका, 04 अगस्त (हि.स.)। अयोध्या श्रीराम मंदिर शिलान्यास 5 अगस्त को होने वाला है। इसको लेकर भाजपा नेता पिंटू अग्रवाल सहित जिलावासियों में काफी खुशी और उत्साह का महौल है। पिंटू अग्रवाल दुमका जिला के उन करीब 20-25 रामक्तों में शामिल हैं। जिन पर राम मंदिर को लेकर कोर्ट में 14 साल तक मुकदमा चला था। गौरतलब है कि देश के विभिन्न शहरों के साथ दुमका में भी राम मंदिर के मामले में वर्ष 1992 में विश्व हिन्दू परिषद सहित अन्य कई हिन्दू संगठनों से जुड़े लोगों पर प्राथमिकी दर्ज हुई थी। पिंटू अग्रवाल के साथ दुमका के जिन रामभक्तों पर उस वक्त मंदिर को लेकर षड़यंत्र रचने के आरोप में मुकदमा चलाया गया था। उनमें डॉ राजेंद्र प्रसाद, लल्लू सिंह, अजय भूषण साह, स्व सीताराम साह, स्व जमुना भुवानियां, स्व दयानंद भुवानियां, स्व रामप्रसाद, स्व संजय सिंह आदि नाम शामिल है। जिस तरह भगवान श्रीराम को 14 साल के बाद वनवास से छुटकारा मिला था, ठीक उसी तरह उनके इन भक्तों को भी 14 साल के बाद वर्ष 2006 में दुमका कोर्ट से आजादी मिली थी। पिंटू अग्रवाल उस समय बजरंग दल के कार्यकर्त्ता हुआ करते थे। कहते है 5 अगस्त 2020 दका वह क्षण ऐतिहासिक होगा। जब मंदिर का आधारशिला उन लोगों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। जो इसके लिए शहीद हुए हैं। भाजपा नेता अग्रवाल ने कहा कि इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राम मंदिर आंदोलन से जुड़े सभी लोगों को जाता है। उन्होंने बताया कि आयोध्या श्रीराम मंदिर निर्माण रथ की अगुवाई कर रहे लालकृष्ण आडवाणी को मसानजोर डैम में नजरबंद किया गया था। सरकार के सुरक्षा व्यवस्था को तोड़ दुमका के लोगों ने लालकृष्ण आडवाणी से मिलने पहुंचे थे। जहां लालकृष्ण आडवाणी ने लोगों का अभिनंदन स्वीकार किया था। उन्होंने बताया कि श्रीराम इस देश का आस्था का प्रतिक है। श्रीराम मंदिर का शिलान्यास मात्र नहीं है, यह अखंड भारत का पहचान बनेगी। उन्होंने पूरे जिला सहित देश में खुशी का लहर है। अयोध्या सहित पूरे देश में अलग रूप दिखेगा। सभी वर्ग के लोग जिस प्रकार से श्रीराम के वनवास से लौटने पर जो दीप जला खुशी मनाया था। वह पल पुनः 5 अगस्त को मंदिर शिलान्यास पर दोहराने वाला है। हिन्दुस्थान समाचार /नीरज/ सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in