प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में लाएं तेजी: उपायुक्त
प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में लाएं तेजी: उपायुक्त

प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में लाएं तेजी: उपायुक्त

मेदिनीनगर, 05 नवम्बर (हि.स.)। उपायुक्त शशि रंजन गुरुवार को नौडीहा बाजार प्रखंड पहुंचे। उन्होंने प्रखंड में चल रहे सभी जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुंचाने में पदाधिकारी किसी तरह की कोताही नहीं बरतें। साथ ही प्रखंड में चल रहे सभी योजनाओं में गति लाएं, जिससे लाभुकों को समय पर लाभ मिल सके। भ्रमण के दौरान उपायुक्त सबसे पहले नौडीहा बाजार प्रखंड के शाहपुर पंचायत पहुंचे। वहां उन्होंने बागवानी सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की। उसके बाद वे शाहपुर पंचायत भवन पहुंचे, जहां उन्होंने मुखिया प्रखंड कर्मी एवं पंचायत सचिवों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उपायुक्त ने पंचायत में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान, स्वास्थ्य सहित सरकार की ओर से संचालित किए जाने वाले विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने पंचायत को पूरी तरीके से कार्यात्मक करने का निर्देश दिया। साथ ही निर्माणाधीन पंचायत भवन को जल्द से जल्द पूर्ण कराने की बात कही। शाहपुर पंचायत के भ्रमण के बाद उपायुक्त नौडीहा बाजार प्रखंड कार्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने प्रखंड स्तर पर चल रहे सभी योजनाओं की समीक्षा की साथ ही साथ प्रखंड स्तरीय समस्याओं से रूबरू हुए। बैठक में मनरेगा की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने अधिक से अधिक लोगों को काम में लगाने का निर्देश दिया। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/ वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in