प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष समेत अन्य ने धरोहर श्रृंखला की 25वीं कड़ी को सोशल मीडिया पर किया शेयर
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष समेत अन्य ने धरोहर श्रृंखला की 25वीं कड़ी को सोशल मीडिया पर किया शेयर

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष समेत अन्य ने धरोहर श्रृंखला की 25वीं कड़ी को सोशल मीडिया पर किया शेयर

रांची, 18 नवम्बर (हि. स.)। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, मंत्री बादल पत्रलेख, बन्ना गुप्ता, प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव सहित अन्य नेताओं ने अखिल भारतीय कांग्रेस की ओर से जारी धरोहर श्रृंखला की 25वीं वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर देश के वर्तमान पीढ़ियों को अवगत कराने का काम किया। उरांव बुधवार को राष्ट्र निर्माण की अपने महान विरासत कांग्रेस की श्रृंखला धरोहर की पच्चीसवीं वीडियो को अपने सोशल मीडिया पर जारी पोस्ट को शेयर करने के बाद बुधवार को कहा कि खेत और खलिहान पर जब भी अत्याचारी हुकूमतों ने अपने गिद्ध दृष्टि डाली है, देश के किसान ने उसका कड़ा प्रतिरोध किया है और हुकुमतों को झुकना भी पड़ा है। बारदोली का सत्याग्रह देश के धरोहर रूपी आसमान का ऐसा ही चमकता सितारा है जिसे आज की धरोहर श्रृंखला में दर्शाया गया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का मानना है कि किसान देश की रीढ़ हैं, और अगर किसान मजबूत है तो देश मजबूत है। यह सच भी है कि कोई भी समझदार सत्ता या नेता किसानों को कमजोर करने या उन पर अत्याचार करने के बारे में नहीं सोचेगा लेकिन अहंकारी और अत्याचारी सत्ताओं को इससे फर्क नहीं पड़ता है,वो किसानों को खत्म करने के लिए काले कानून बनाती है। करो का बुझ लादती है, जमीन जब्त कर लेती है, किसानों को जेल भेज देती है। 1928 में गुजरात के बारदोली में भी अंग्रेज हुकूमत यही सब कर रही थी। 1925 में गुजरात का बारदोली बाढ़ और अकाल से जूझ रहा था। किसान भयानक आर्थिक तंगी की चपेट में आ चुके थे और इसी दौरान बॉन्बे प्रेसीडेंसी ने लगान की दरों में 22 से 30 प्रतिशत तक की निर्मम वृद्धि कर दी। इस तानाशाही फैसले का किसानों में आक्रोश होना स्वाभाविक था, जब उच्च अधिकारियों ने किसानों की चिंताओं को अनसुना कर दिया तो किसानों ने इस लगान वृद्धि के विरोध में सत्याग्रह करने का निर्णय लिया। बारदोली में आयोजित किसान सभा में निर्णय लिये गये कि किसी भी कीमत पर बढ़ा हुआ लगान नहीं दिया जाएगा और आंदोलन का नेतृत्व सरदार वल्लभभाई पटेल करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण/ वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in