प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रतिष्ठित परीक्षाओं में सफलता दिलाना उद्देश्य: डीसी
प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रतिष्ठित परीक्षाओं में सफलता दिलाना उद्देश्य: डीसी

प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रतिष्ठित परीक्षाओं में सफलता दिलाना उद्देश्य: डीसी

खूंटी, 28 अगस्त(हि.स.)। आदिवासी बहुल खूंटी जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। समुचति मार्गदर्शन व व्यवस्थाओं के अभाव में उनकी प्रतिभा कुंठित हो जा रही है। इसे ध्यान में रखकर जिला प्रशासन ने सपनों की उड़ान नामक योजना तैयार की है। इस योजना में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को उनकी इच्छा के अनुरूप देश के प्रतिष्ठित शैक्षणिक सरकारी संस्थानों में उनका नामांकन हो सके ऐसी तैयारी कराई जाएगी। यह जानकारी उपायुक्त शशि रंजन ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में दी। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र के विद्यार्थी भी आइआइटी व जेईई आदि प्रतिष्ठित परीक्षाओं में सफल हो सकते हैं। जरूरत है उन्हें सही मार्गदर्शन व दिशा-निर्देश मिलने की। इसे लेकर जिला प्रशासन बच्चों को इन परीक्षाओं में सफलता दिलाने के लिए उनकी तैयारी उस स्तर पर कराने की व्यवस्था कर रहा है। इसके लिए सुपर 31 के तहत वर्तमान में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयए कालामाटी की 31 प्रतिभावान छात्राओं का चयन किया गया है। चयनित छात्राओं को आइआइटी व जेईई की परीक्षा में सफलता दिलाने के लिए उन्हें प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों से कोचिंग दिलाने की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही आइआइटी के सफल विद्यार्थी भी इन छात्राओं को ऑनलाइन सफलता के गुर सिखाएंए ऐसी व्यवस्था की जा रही है। उपायुक्त ने बताया कि वे स्वयं भी रविवार व अन्य अवकाश के दिन इन बच्चों को परीक्षा में सफलता दिलाने के लिए ऑनलाइन टिप्स देंगे। इसके लिए जिला प्रशासन ने अन्य योजनाओं के 65 लाख रुपये इस मद में खर्च करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार कला संकाय के जो बच्चे डीयू व जेएनयू आदि नामी शिक्षण संस्थानों में पढ़ना चाहते हैं, तो उनके लिए भी विशेष तैयारी कराने की व्यवस्था की जाएगीए जिससे वे उन संस्थानों में नामांकन के लिए चयनित हो सकें। इसमें डीयू के विद्यार्थी भी ऑनलाइन सफलता के टिप्स दें, ऐसी व्यवस्था की जाएगी। साथ ही बीच-बीच में इन प्रतिभावान छात्र.छात्राओं को देश के नामी शिक्षण संस्थानों में काउंसलिंग के लिए ले जाया जाएगीए ताकि उनकी मनरूस्थिति उक्त संस्थानों के अनुकूल हो सके। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल/वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in