प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्लेटफार्म देने का काम करेगा क्रीड़ा भारती पलामू : अविनाश देव
प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्लेटफार्म देने का काम करेगा क्रीड़ा भारती पलामू : अविनाश देव

प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्लेटफार्म देने का काम करेगा क्रीड़ा भारती पलामू : अविनाश देव

मेदिनीनगर, 29 अगस्त (हि.स.)। क्रीड़ा भारती पलामू के द्वारा संत मरियम स्कूल के प्रशाल में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित कर पेंटिंग व ड्राइंग प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों के बीच परितोषिक वितरण किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ क्रीड़ा भारती पलामू के जिलाध्यक्ष सह मुख्य अतिथि अविनाश देव, विशिष्ट अतिथि सह क्रीडा भारती के संरक्षक अविनाश वर्मा एवं महामंत्री सुमित कुमार ने मेजर ध्यानचंद एवं दिवंगत क्रिकेट खिलाड़ी सह क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय चेतन चौहान के तस्वीर पर मालार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर जिलाध्यक्ष अविनाश देव ने शनिवार को भूतपूर्व खिलाड़ी ध्यानचंद के विषय में वर्णन करते हुए कहा कि ध्यानचंद ने अपने देश के लिए हमेशा खेला है। तमाम प्रलोभनो के बाद भी ध्यानचंद ने अपने देश प्रेम को नहीं छोड़ा एवं देश के प्रति निछावर एवं समर्पण भाव के साथ विदेशी धरती ऊपर भी भारतीय ध्वज को लहराने का काम किया है। देव ने कहा कि क्रीड़ा भारती पलामू खिलाड़ियों को कभी संसाधन की कमी नहीं होने देगी। क्रीड़ा भारती का हर संभव प्रयास होगा कि प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्लेटफार्म प्रदान किया जाए। मौके पर क्रीड़ा भारती संरक्षक अविनाश वर्मा ने कहा कि ध्यानचंद जी के जिंदगी से आज के युवाओं को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। जिस प्रकार ध्यानचंद ने अपने परिश्रम के बल पर खेल के क्षेत्र में मुकाम हासिल किया एवं देश के मान सम्मान को बढ़ाया। सभी सफल प्रतिभागियों को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, तत्पश्चात निर्णायक मंडली के रूप में शहर के जाने-माने कलाकार अमन चक्र, पूजा बर्मन एवं संजीत प्रजापति को भी अंग वस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन क्रीड़ा भारती के मीडिया प्रभारी नंद किशोर भारती ने किया। मौके पर क्रीड़ा भारती के उपाध्यक्ष सोनिया कुजूर, कोषाध्यक्ष दीपक तिवारी आदि लोग उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/विनय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in