पैंथर टीम ने साइबर क्रिमिनल को पकड़ा, गैंग के अन्य सदस्य हुए फरार
पैंथर टीम ने साइबर क्रिमिनल को पकड़ा, गैंग के अन्य सदस्य हुए फरार

पैंथर टीम ने साइबर क्रिमिनल को पकड़ा, गैंग के अन्य सदस्य हुए फरार

रामगढ़, 27 सितंबर (हि.स.) । रामगढ़ शहर में साइबर क्रिमिनल गैंग का सरगना बेहद नाटकीय ढंग से पकड़ा गया है। उसकी गिरफ्तारी में पैंथर टीम का योगदान रहा है। गिरफ्तार अपराधी के पास से उसका पहचान पत्र भी बरामद हुआ है। पुलिस ने बताया कि ईशान कुमार गिरी एक साइबर गैंग चलाता है। वह उसका मुख्य सरगना है। छापेमारी के दौरान उसे चट्टी बाजार के श्याम कंपलेक्स के पास से पकड़ा गया। हालांकि इस दौरान उसके साथी भागने में सफल रहे। पुलिस के अनुसार ईशान रांची जिले के गडी खाना, हरमू रोड का निवासी है। उसके द्वारा रामगढ़ भी आकर अपराध की घटना को अंजाम दिया जा रहा था। पुलिस के अनुसार ईशान दुकान और मॉल में जाकर शॉपिंग करता था। इस दौरान पेटीएम और अन्य ऑनलाइन वेबसाइट के सहारे पेमेंट करने को कहता था। इस दौरान वह ईशान के द्वारा ऑनलाइन पेमेंट करने का नाटक रचता था। दुकानदार को यह लगता था कि उसके खाते में पैसा चला गया है। लेकिन वह पैसा बैंक खाते में कभी भी नहीं पहुंच पाता था। उसके द्वारा रामगढ़ में भी एक मोबाइल दुकानदार को इसी तरह चकमा दिया गया था। जब रविवार को ईशान और उसका गैंग दोबारा रामगढ़ पहुंचा तो मुस्तैद पैंथर टीम के सदस्यों ने उस गैंग को पकड़ने की कोशिश की। हालांकि इस दौरान अन्य सदस्य फरार हो गए, लेकिन मुख्य सरगना ईशान पकड़ा गया। हिन्दुस्थान समाचार/अमितेश/वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in