पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री ने पेयजलापूर्ति योजनाओं का किया समीक्षात्मक बैठक, दिए ससमय योजनाओं को पूरा करने का निर्देश
पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री ने पेयजलापूर्ति योजनाओं का किया समीक्षात्मक बैठक, दिए ससमय योजनाओं को पूरा करने का निर्देश

पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री ने पेयजलापूर्ति योजनाओं का किया समीक्षात्मक बैठक, दिए ससमय योजनाओं को पूरा करने का निर्देश

दुमका, 12 सितंबर (हि.स.)। पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने शनिवार को दुमका परिसदन में पेयजलापूर्ति योजनाओ से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में मंत्री ने दुमका, पाकुड़ और साहिबगंज में चल रहे पेयजल के कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में उन्होंने निर्देश दिया कि विभाग निर्माण कार्यों में पारदर्शिता लाये। लोगों को समय से शुद्ध पेयजल मिले, इसके लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि विभाग तेजी से कार्य करते हुए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाये। उन्होंने पेयजल विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि लक्ष्य के अनुरूप काम करें और कार्य मे किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाये। सरकार का लक्ष्य है कि प्रत्येक घर को जलापूर्ति योजना से लाभान्वित कर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाये। बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि लंबित योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करें और विभाग को इस संबंध में प्रतिवेदन उपलब्ध करानेका निर्देश मंत्री ने दिए। प्रमुख तौर पर उन्होंने पहाड़िया गांव को नल से जोड़ने का निर्देश दिया है। मंत्री ठाकुर ने कहा कि पहाड़िया एवं अनुसूचित जनजातीय परिवारों की सूची बनाकर लक्ष्य निर्धारित कर ली गई है। लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने का निर्देश विभाग के अधिकारियों को दिया गया है। बैठक में दुमका कार्यपालक अभियंता मनोज चौधरी, पाकुड़ एवं साहिबगंज जिला के पेयजल के अधिकारी व अन्य उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/ नीरज/विनय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in