पूजा पंडालों में घूम घूम कर एसडीओ ने दिया गाइडलाइन के अनुपालन का निर्देश

पूजा पंडालों में घूम घूम कर एसडीओ ने दिया गाइडलाइन के अनुपालन का निर्देश
पूजा पंडालों में घूम घूम कर एसडीओ ने दिया गाइडलाइन के अनुपालन का निर्देश

खूंटी, 19 अक्टूबर (हि.स.)। कोरोना काल में दुर्गा पूजा के दौरान संक्रमण का खतरा न बढ़े, इसे लेकर जिला प्रशासन सतर्क व सजग है। शहर के विभिन्न पूजा पंडालों में पूजा के दौरान सरकारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन पूरी तरह से हो सके, इसे लेकर सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी हेमंत सती व अंचल अधिकारी विनोद प्रजापति ने पुलिस अधिकारियों के साथ शहर के सभी पूजा पंडालों का मुआयना किया। इस दौरान एसडीओ ने आयोजकों को सरकारी गाइडलाइन का पूरी तरह से अनुपालन करने का निर्देश दिया। गौरतलब है कि पिछले दिनों हुए शांति समिति तथा पूजा को लेकर एक अन्य बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी हेमंत सती ने शहर के सभी पूजा पंडालों के पदाधिकारियों को सरकारी गाइडलाइन के अनुसार ही दुर्गा पूजा के सभी आयोजनों को संपन्न कराने का निर्देश दिया था। प्रशासन का कहना है कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। ऐसे में पूजा के दौरान पंडालों में उमड़ने वाली भीड़ से संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। हिंदुस्थान समाचार/अनिल/वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in