पीएमसीएच में कोविड-19 डायग्नोस्टिक लैब का खुलना गौरव की बात: डीसी
पीएमसीएच में कोविड-19 डायग्नोस्टिक लैब का खुलना गौरव की बात: डीसी

पीएमसीएच में कोविड-19 डायग्नोस्टिक लैब का खुलना गौरव की बात: डीसी

मेदिनीनगर, 27 जुलाई (हि.स.)। पीएमसीएच में कोविड-19 डायग्नोस्टिक लैब का खुलना पलामू के लिए गौरव की बात होगी। डायग्नोस्टिक लैब के खुल जाने से पलामू वासियों का कोविड-19 का टेस्ट यही जिला में संभव होगा। उक्त बातें उपायुक्त शशि रंजन ने कहीं। वे सोमवार को पलामू मेडिकल कॉलेज-सह-अस्पताल, पोखराहा पहुंचे थे। उपायुक्त ने सोमवार को पलामू मेडिकल कॉलेज-सह-अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मुख्य रूप से वाईरोलोजी तथा कोविड-19 डायग्नोस्टिक लैब का निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने प्रशासनिक भवन, एनाटॉमी विभाग, फिजियोलॉजी विभाग, बायोकेमिस्ट्री विभाग के साथ-साथ हॉस्टल भवन निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान डीसी ने कहा कि पीएमसीएच में बनाए गए कोविड-19 डायग्नोस्टिक लैब की शुरुआत बुधवार से हो जाएगी। अब पलामू वासियों के कोविड-19 का टेस्ट यही जिला में संभव हो जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in