पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना के आवेदकों को मिला ऋण
पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना के आवेदकों को मिला ऋण

पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना के आवेदकों को मिला ऋण

खूंटी, 17 अक्टूबर(हि. स.)। पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना के आवेदकों को ऋण स्वीकृति व वितरण के लिए अग्रणी जिला प्रबंधक कार्यालय के सौजन्य से शनिवार को नगर पंचायत के सभागार में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न बैंकों के प्रबंधकए नगर पंचायत के अधिकारी तथा स्ट्रीट वेंडर्स उपस्थित थे। शिविर में 13 स्ट्रीट वेंडर्स ने भाग लिया। खूंटी नगर पंचायत अंतर्गत अभी तक कुल 73 आवेदन विभिन्न बैंकों को भेजे गए हैं। इन आवेदनों में से कुल 44 आवेदन स्वीकृत किए गए हैंए जिनमें से 37 आवेदकों काे ऋण वितरित कर दिया गया है। सात आवेदन स्वीकृत अवस्था में हैं। विभिन्न बैंकों द्वारा कुल 11 आवेदन लिए लिए गए हैं, जिनकी स्वीकृति भविष्य में की जानी है। अभी भी बाज़ार में कुल 18 आवेदन लंबित हैं, जिनको बैंकों द्वारा लेना शेष है। शिविर में ऋण वितरण के लिए मार्केट बाज़ारद तथा पिक्डअप सूची से सात आवेदकों का दस्तावेजीकरण कराया गया। इस दौरान अग्रणी जिला प्रबंधक ने सभी बैंक प्रबंधकों को निर्देश दिया कि आवेदन मिलने के तीन-चार दिनों के अंदर आवेदन का निष्पादन सुनिश्चित करें, ताकि आवेदकों को आत्मनिर्भर बनाकर इस योजना को सही मायनों में सफल किया जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल/वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in