पीएम केयर रिलीफ फंड के नाम पर गड़बड़ी मामले में दो गिरफ्तार
पीएम केयर रिलीफ फंड के नाम पर गड़बड़ी मामले में दो गिरफ्तार

पीएम केयर रिलीफ फंड के नाम पर गड़बड़ी मामले में दो गिरफ्तार

हजारीबाग, 17 सितंबर (हि. स.) । हजारीबाग पुलिस की साइबर सेल को बड़ी सफलता हाथ लगी है। फर्जी वेबसाइट बनाकर पीएम केयर रिलीफ फंड के नाम पर लोगों को गुमराह कर करीब ₹60लाख की गड़बड़ी कर अपने खाते में डालने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रोशन कुमार मुजफ्फरपुर से एवं रोहित राज बिहार शरीफ से गिरफ्तार किए गए। गुरुवार को एसपी कार्तिक एस ने बताया कि इस मामले में चार लोग पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। गिरोह के अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि हजारीबाग स्थित दो विभिन्न बैंकों यूनियन बैंक एवं पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक ने खाते में बड़े रकम की लेन देन को देखते हुए अप्रैल में दो अलग-अलग मामला दर्ज कराया था। जांच के क्रम में पाया गया कि फर्जी वेबसाइट बनाकर पीएम केयर रिलीफ फंड के नाम से लोगों से दान लिया जा रहा था और अपने खाते में उसका इस्तेमाल किया जा रहा था। एसपी ने कहा कि रोशन कुमार ने वेबसाइट बनाने का काम किया है। इसने अब तक करीब दो दर्जन ऐसे फर्जी वेबसाइट बनाया है, जिसकी जांच की जा रही है। हजारीबाग पुलिस की साइबर सेल ने दो लैपटाप बरामद किया, जिससे फर्जी बेवसाईट बनाया गया था। साथ ही पुलिस ने 8 एटीएम कार्ड, 3 मोबाइल सेट, पासबुक, चेकबुक, कई सिम कार्ड भी बरामद किया गया है। छापेमारी अभियान में साईबर सेल प्रभारी नीरज कुमार सिंह, सदर थाना प्रभारी गणेश कुमार सिंह, प्रशिक्षु पुअनि अभिषेक कुमार सिंह, विकर्ण कुमार आदि शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार/शाद्वल/ वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in