पिपरा में सुपुर्द-ए-खाक हुए मंत्री हाजी हुसैन अंसारी, श्रद्धांजलि देने पहुंचे मुख्यमंंत्री
पिपरा में सुपुर्द-ए-खाक हुए मंत्री हाजी हुसैन अंसारी, श्रद्धांजलि देने पहुंचे मुख्यमंंत्री

पिपरा में सुपुर्द-ए-खाक हुए मंत्री हाजी हुसैन अंसारी, श्रद्धांजलि देने पहुंचे मुख्यमंंत्री

देवघर, 04 अक्टूबर(हि. स.)। राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के निधन के बाद उनके पैतृक गांव पीपरा में रविवार को सुपुर्दे-खाक किया गया। मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हेलीकाफ्टर से उनके गांव पहुंचे और उनके पुत्र हाफिज उल हसन से मिलकर ढाढस बढ़ाया । कृषि मंत्री बादल पत्रलेख सहित पूर्व कृषि मंत्री विधायक सारठ रणधीर सिंह, पूर्व श्रम मंत्री राज पलिवार समेत शामिल हुए । सभी ने शोक संतप्त परिवार से मिलकर ढाढस बढ़ाया और हाजी हुसैन अंसारी के शव का अंतिम दर्शन किया। गौरतलब है कि हाजी हुसैन अंसारी के निधन के बाद शनिवार देर रात उनके शव को एम्बुलेंस से मधुपुर लाया गया। अपने प्रिय जननेता की एक झलक देखने को आतुर आम जन सड़क के दोनों किनारे विशाल समूहों में उपस्थित थे। उनके पैतृक गांव पिपरा में भी उनके सुपुर्दे-खाक के लिए लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्र विजय/वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in