पाकुड़ पाॅलिटेक्निक में मैनेजमेंट कोटा के तहत सीधा नामांकन जारी
पाकुड़ पाॅलिटेक्निक में मैनेजमेंट कोटा के तहत सीधा नामांकन जारी

पाकुड़ पाॅलिटेक्निक में मैनेजमेंट कोटा के तहत सीधा नामांकन जारी

पाकुड़,9 नवंबर(हि.स.)। पाकुड़ पाॅलिटेक्निक काॅलेज में सत्र 2020-21में मैनेजमेंट कोटा के तहत सीधा नामांकन शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा ऑनलाइन नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इसके लिए हेल्प डेस्क भी बनाया गया है।यह जानकारी काॅलेज के निदेशक अभिजीत कुमार ने ऑनलाइन सोमवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा पर्षद भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त तथा झारखंड तकनीकी विश्वविद्यालय रांची से संबद्ध इस काॅलेज में डिप्लोमा अभियंत्रण पाठ्यक्रम के तहत मेटलर्जी,सिविल, मैकेनिकल,इलेक्ट्रिकल तथा माइनिंग की पढ़ाई होती है।साथ ही बताया कि यहाँ दो तरह से नामांकन होता है, पहला झारखंड सरकार के जेसीईसीईबी संयुक्त परीक्षा के जरिए तथा दूसरा पाकुड़ पाॅलिटेक्निक काॅमन एंट्रेंस टेस्ट के जरिए मैनेजमेंट कोटा के तहत सीधा नामांकन कराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि लाॅक डाउन के दौरान विपरीत परिस्थितियों में भी हमने ऑनलाइन पढ़ाई जारी रख सिलेबस पूरा कराया है।साथ ही बताया कि फाइनल सेमेस्टर में पहुँचते ही छात्रों के प्लेसमेंट की प्रक्रिया भी शुरू हो जाती है। पिछले वर्ष हमारी उपलब्धि 82 फीसदी प्लेसमेंट रही थी।वो भी आर्सेलर मित्तल, जाॅन डीयर ट्रैक्टर, बजाज मोटर्स, नुमान इंडस्ट्रीज आदि दर्जन भर से ज्यादा बड़ी कंपनियाँ शामिल हैं। इसके अलावा भारत सरकार के एमएसएमई से पंजीकृत इस संस्थान के जरिए यहाँ तैयार होने वाले हर तबके के छात्र न सिर्फ स्वरोजगार कर रहे हैं बल्कि आज रोजगार सृजक बन कर उभर रहे हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि हमारे संस्थान के छात्रों द्वारा समय समय पर जीवनोपयोगी व सस्ते मशीन टूल्स तैयार कर लागत मूल्य पर बाजार में बेच रहे हैं, जिनमें फुट ऑपरेटेड हैंड सैनेटाइजर स्टैंड, एलपीजी कैरियर ट्राॅली, पक्षियों के लिए घोंसला आदि प्रमुख हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि हमारी वेबसाइट www.pakurpolytechnic.ac.in पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है। हिन्दुस्थान समाचार /रवि/ वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in