पांच सौ किलोग्राम पोलिथिन जब्त ,दस हजार जुर्माना
पांच सौ किलोग्राम पोलिथिन जब्त ,दस हजार जुर्माना

पांच सौ किलोग्राम पोलिथिन जब्त ,दस हजार जुर्माना

गिरिडीह, 25 जुलाई (हि.स.)। नगर थाना क्षेत्र के गद्दी मोहल्ला में गिरिडीह नगर निगम की टीम ने शनिवार को सुनील बरनवाल की दुकान में छापेमारी कर लगभग पांच क्विंटल पोलिथिन बैगों को जब्त किया। वहीं दुकानदार पर दस हजार का जुर्माना भी लगाया गया। इस दौरान आसपास की कुछ दुकानदारों और निगम के अधिकारियों के बीच तू-तू, मैं-मैं भी हो गई। दुकानदार लॉकडाउन में कार्रवाई का विरोध जता रहे थे । वहीं दुकान संचालक के पुत्र ने सुसाइड करने की धमकी तक दे डाली । जिसके बाद एसडीएम व प्रभारी नगर आयुक्त प्रेरर्णा दीक्षित और नगर थाना को इसकी सूचना दी गयी । नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। इस दौरान दुकान संचालक के पुत्र ने बांड भरवाया गया । वहीं उसके उकसाने वाले शख्स के खिलाफ कार्रवाई की बात कही गई । मौके पर नगर निगम के टाउन प्लानर मंजूर आलम ने कहा कि प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद हो इसके लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है । रोक के बावजूद थोक विक्रेता द्वारा व्यापार किया जा रहा है इसको लेकर सूचना मिल रही थी। हिन्दुस्थान समाचार / कमलनयन/सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in