पांच लाख के इनामी सब जोनल कमांडर बोयदा पाहन सहित चार नक्सलियों ने किया सरेंडर
पांच लाख के इनामी सब जोनल कमांडर बोयदा पाहन सहित चार नक्सलियों ने किया सरेंडर

पांच लाख के इनामी सब जोनल कमांडर बोयदा पाहन सहित चार नक्सलियों ने किया सरेंडर

रांची, 12 अक्टूबर (हि.स.)। प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के सब जोनल कमांडर व पांच लाख के इनामी नक्सली बोयदा पाहन ने अपने तीन सहयोगियों के साथ हथियार के साथ आत्मसमर्पण किया। सोमवार को रांची स्थित न्यू पुलिस लाइन सभागार में नई दिशा एक नई पहल के तहत प्रतिबंधित नक्सली संगठन के सदस्यों ने डीआईज़ रेंज अखिलेश झा और उपायुक्त छवि रंजन के समक्ष सरेंडर किया। इस दौरान सभी उग्रवादियों को तत्काल एक - एक लाख रुपये का चेक दिया गया। सरेंडर करने वाले नक्सलियों में गोंदा पाहन, बिरसा मुंडु और बिरसा मुंडा उर्फ कृती शामिल है। सरेंडर के दौरान बोयदा पाहन ने एक कार्बाइन और दो गोलिया, गोंदा पाहन ने एक पिस्टल दो गोली, बिरसा मुंडु ने एक राइफल और चार गोली तथा बिरसा मुंडा ने एक राइफल एवं चार गोली पुलिस के समक्ष सौंपा। बोयदा पाहन पर रांची खूंटी और सरायकेला जिले में कुल मिलाकर 48 मामले दर्ज हैं। इनमें हत्या लूट पुलिस के साथ मुठभेड़ सहित अन्य शामिल हैं। जबकि गोंदा पाहन पर दो मामले, बिरसा पर चार मामले दर्ज हैं। बोयदा पाहन की प्रमुख घटनाएं बोयदा पाहन प्रमुख घटनाओं में मारंगबुरू जंगल अड़की में पुलिस से मुठभेड़ जिसमें दो नक्सली मारे गए और पुलिस पक्ष को भी गोली लगी थी। 2010 में मुरहू खूंटी स्टेट बैंक सुरक्षा गार्ड पर हमला कर दो इंसास राइफल पुलिस बल से छीना जिसमें इसके दस्ते के तीन लोग इस घटना में मारे गए। 5 जून 2012 को बकिरा में पुलिस बल के साथ मुठभेड़ किया। जिसमें चंदन को गोली लगी थी। 2012 के मई जून माह में अड़की में पुलिस बल के साथ मुठभेड़ में 2012 में सड़क पर लैंडमाइंस लगाकर पुलिस को उड़ाने का प्रयास किया । 2013 में मुरहु में पीएलएफआई के 7 लोगों को सोते समय रात्रि में गोली मारकर हत्या किया। 2013 में अड़की में 4 लोगों का अपहरण कर हत्या किया। 2014 में जोजोहातू मे दुबराज मानकी उसकी पत्नी और उसके साला की हत्या करने, 2016 में दशम फॉल रोड में पुलिस बल के साथ मुठभेड़ हुआ जिसमें चार माओवादी मारे गए और 6 माओवादी घायल हुए। 2017 में वीरबांकी प्रोजेक्ट हाई स्कूल और अस्पताल भवन तथा बीएसएनएल टावर को लैंडमाइंस लगाकर उड़ाने, वर्ष 2017 में खूंटी में आसियन पूर्ति की हत्या करने, 2018 में कड़ापूर्ति पंचायत के मुखिया दशरथ मुंडा की हत्या करने, 2019 में उनकी थाना का स्वास्थ्य केंद्र को बम से उड़ाने, 2019 में ही चुनाव कराकर लौटने के क्रम में पुलिस और पोलिंग पार्टी पर फायरिंग करने सहित अन्य मामला शामिल हैं। मौके पर डीसी छवि रंजन ने कहा कि आत्मसमर्पण करने वालों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, साथ ही सभी सरकारी योजनाओं कल आप उन्हें दिया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चारों को चार-चार डिसमिल ज़मीन आवंटित कर आवास योजना का लाभ दिया जाएगा। साथ ही, इन सभी को इंश्योरेंस स्कीम के तहत कवर किया जाएगा। इसके अतिरिक्त इनके बच्चों को मुफ़्त शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधा सुनिश्चित की जाएगी।" मौके पर ग्रामीण एसपी नौशाद आलम, सिटी एसपी सौरभ सहित अपर समाहर्ता नक्सल एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास/वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in