पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग को सुदृढ़ बनाने की कवायद शुरू
पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग को सुदृढ़ बनाने की कवायद शुरू

पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग को सुदृढ़ बनाने की कवायद शुरू

मेदिनीनगर, 09 अगस्त (हि.स.)। नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय द्वारा संचालित पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग को बेहतर बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है। कुलपति प्रोफेसर (डॉ) राम लखन सिंह और कुलसचिव डॉक्टर जयंत शेखर ने पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग को पटरी पर लाने के लिए सभी पहलुओं पर विमर्श की प्रक्रिया जारी है। विभाग को सशक्त बनाने के लिए विभाग के प्रभारी डॉक्टर एनके सिंह को डायरेक्टर का दायित्व सौंपा गया है। वहीं जीएलए कॉलेज के सहायक प्राध्यापक इंदरजीत प्रसाद को कोऑर्डिनेटर की जवाबदेही सौंपी गई है। डायरेक्टर की जवाबदेही ग्रहण करने के बाद डॉक्टर एनके सिंह ने कहा कि पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की स्थापना होना गर्व की बात है। इस कोर्स को करने के लिए यहां के छात्र अन्य प्रदेशों में जाते हैं। अब पलामू में ही एमजेएमसी की पढ़ाई कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि दो वर्षीय एमजेएमसी सत्र 2020-22 के लिए नामांकन ऑनलाइन सोमवार से शुरु हो जाएगा। नीलाम्बर पीताम्बर विश्वविद्यालय के चांसलर पोर्टल द्वारा छात्र नामांकन ले सकते हैं। कोऑर्डिनेटर इंद्रजीत प्रसाद ने कहा कि हम सभी मिलकर पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग को राज्य स्तर में नंबर वन बनाना है। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in