पंडित दीनदयाल के विचारों को अपने जीवन में शामिल करें: रघुवर दास
पंडित दीनदयाल के विचारों को अपने जीवन में शामिल करें: रघुवर दास

पंडित दीनदयाल के विचारों को अपने जीवन में शामिल करें: रघुवर दास

रांची, 25 सितम्बर ( हि.स.)। एकात्म मानववाद और अंत्योदय के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती शुक्रवार को प्रदेश मना रहा है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने का कहा था कि विकास की ऐसी योजनाएं बनी चाहिए, जिसका लाभ समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक पहुंचे। इसी को मूल मंत्र मानते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पिछले 6 वर्षों में गरीबों के लिए योजना शुरू की है। वह चाहे जन धन योजना के तहत गरीबों के बैंक में खाता खोलना हो, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हर गरीब को घर देना हो। आयुष्मान भारत के तहत हर किसी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करानी हो या लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पैकेज देना हो। पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार को यह बात कही। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने स्वदेशी को बढ़ावा देने की बात कही। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री जी ने वोकल फोर लोकल और आत्मनिर्भर भारत की शुरुआत की है, इसमें स्वदेशी को बढ़ावा देने का संकल्प है। आजादी के 70 साल के बाद किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें कानून में बदलाव किया गया है। लेकिन कांग्रेस समेत कुछ विपक्षी दल जो किसानों का भला नहीं चाहते हैं, वह उन्हें भ्रमित करने का कार्य कर रहे हैं। समझे और उनके विचारों को अपने जीवन में शामिल करें। हिंदुस्थान समाचार /विनय/वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in