नेहरू युवा केंद्र की जिला सलाहकार समिति की बैठक संपन्न
नेहरू युवा केंद्र की जिला सलाहकार समिति की बैठक संपन्न

नेहरू युवा केंद्र की जिला सलाहकार समिति की बैठक संपन्न

मेदिनीनगर, 20 अक्टूबर (हि.स.)। उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में मंगलवार को नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक हुई। इस दौरान नेहरू युवा केंद्र के युवा क्लबों की गतिविधियों सहित कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में नेहरू युवा केंद्र के सदस्यों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाओं को मंच उपलब्ध कराने,युवा क्लबों को प्रशिक्षित करते हुए उन्हें सक्रिय और सशक्त बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि आज गांवों में ही सैकड़ों रोजगार की संभावनाएं हैं,जरूरत बस इस बात की है कि उन्हें अपनाया जाए। उन्होंने नेहरू युवा केंद्र से जुड़े युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि वे बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान का व्यापक प्रचार करें, ताकि ग्रामीणों को भी इसका संदेश मिल सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में कोरोना से बचाव में भी नेहरू युवा केंद्र के अहम भूमिका है। उन्होंने नेहरू युवा केंद्र से जुड़े युवाओं से अपने -अपने स्तर पर सामाजिक दूरी एवं मास्क पहनने को लेकर प्रत्येक प्रखंड स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही। बैठक में नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक पवन कुमार ने बताया कि जिले में नेहरू युवा केंद्र के 44 वालंटियर सक्रिय हैं। इसके साथ ही जिले में 338 यूथ क्लबों के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किए जाते हैं।जिनका मुख्य उद्देय युवाओं को कौशल विकास की तरफ मोड़ना है। बैठक में नेहरू युवा केंद्र सलाहकार समिति से जुड़े सदस्यों ने अपने अपने सुझाव दिए। नेहरू युवा केंद्र की जिला सलाहकार समिति की बैठक में उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर,सहित सलाहकार समिति की सभी सदस्य उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in