नेटवर्क शैडो एरिया को पुनः चिह्नित करने के लिए कराएं सर्वे : डीसी
नेटवर्क शैडो एरिया को पुनः चिह्नित करने के लिए कराएं सर्वे : डीसी

नेटवर्क शैडो एरिया को पुनः चिह्नित करने के लिए कराएं सर्वे : डीसी

खूंटी, 11 सितंबर(हि .स.)। आपूर्ति से संबंधित समीक्षा बैठक शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में की गई। बैठक के दौरान पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से जिलांतर्गत खाद्यान्न आपूर्ति से संबंधित किए जा रहे कार्यों के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त शशि रंजन ने निर्देश दिया कि राशन कार्डों में यूआइडी सीडिंग को शत-प्रतिशत पूर्ण किया जाए। मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी कनक ने बताया कि कुल 119 नेटवर्क शैडो एरिया चिह्नित हैं। इस पर उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी नेटवर्क शैडो एरिया को पुनः चिह्नित करने के लिए सर्वे कराया जाए। इसी क्रम में उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी व जिला सूचना व विज्ञान पदाधिकारी को निर्देशित किया कि आगामी सप्ताह में प्रत्येक दिन एक.एक प्रखंड में उपस्थित रहकर सभी पीडीएस डीलर व पंचायत सेवकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाए। इसमें उन्हें डिजिटल सिग्नेचरए ई.पॉस मशीन का उचित प्रयोग व अन्य तकनीकी बिंदुओं पर प्रशिक्षित किया जाए। उन्होंने कहा कि इस दिशा में जिला व प्रखण्ड के पदाधिकारियों सहित सभी पंचायत सेवकों को भी सक्रिय भूमिका निभाने की आवश्यकता हैए ताकि लक्ष्य के अनुरूप कार्यों को ससमय पूर्ण किया जा सके। बैठक के दौरान सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत प्रवासी मजदूरों और गैर पीडीएस लाभार्थियों को अनाज के वितरण के लिए उचित दिशा-निर्देश दिए गए। इसी क्रम में एनएफएसए और पीएमजीकेएवाई के तहत पीडीएस को खाद्यान्न उठाने और अनाज के वितरण की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि प्रवासी मजदूरों और गैर पीडीएस लाभार्थियों के बीच चना वितरण की निगरानी और गैर पीडीएस के बीच अनाज वितरण के कार्यों का निरन्तर निगरानी की जाए। बैठक में आकस्मिक राहत पैकेट के वितरण के सम्बंध में भी सभी संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली गई। इसके साथ ही आधार कार्ड सीडिंगए डुप्लीकेट यूआइडी और पीडीएस लाभार्थियों के निष्क्रिय राशन कार्ड हटाना आदि बिंदुओं पर भी विचार-विमर्श किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल/वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in