नीलांबर पीतांबर की भूमि पर सेवा का अवसर मिलने पर उन्हें गर्व है : कुलपति
नीलांबर पीतांबर की भूमि पर सेवा का अवसर मिलने पर उन्हें गर्व है : कुलपति

नीलांबर पीतांबर की भूमि पर सेवा का अवसर मिलने पर उन्हें गर्व है : कुलपति

मेदिनीनगर, 15 अगस्त (हि.स.)। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय परिसर में कुलपति प्रोफेसर डॉ राम लखन सिंह ने शनिवार को ध्वजारोहण किया । उन्होंने अपने अभिभाषण में कहा कि राजा मेदनीराय और नीलांबर पीतांबर जैसे वीर शहीदों की भूमि पर सेवा का अवसर मिलने पर उन्हें गर्व है। आजादी की लड़ाई में शहीदों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि अमर शहीदों के बलिदानों की बदौलत ही आज हम स्वतंत्र जीवन का आनंद ले पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जून में विश्वविद्यालय ज्वाइन करने के साथ ही वे यहां शैक्षणिक विकास के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। केंद्र सरकार द्वारा अंगीकृत की गई नई शिक्षा नीति की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के द्वारा कठोर शिक्षा व्यवस्था को लचीलापन बनाया गया है। इसके तहत रिसर्च एक्टिविटी एवं रोजगार परक शिक्षा बढ़ावा देने का प्रयास किया गया है। जल्द ही नई शिक्षा नीति के अनुरूप पाठ्यक्रमों का भी निर्माण कर लिया जाएगा। नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के शिक्षकों पदाधिकारियों एवं छात्रों के साथ वे लगातार संवाद के माध्यम से उनकी समस्याओं के निराकरण करने के साथ ही बेहतर माहौल बनाने का प्रयास लगातार कर रहे हैं। जिससे विश्वविद्यालय की उन्नति का मार्ग प्रशस्त हो सके। उनके कार्यकाल में उन्हें सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों का पूरा सहयोग मिला है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि पदाधिकारियों एवं कर्मियों के बीच किसी प्रकार का मनमुटाव भी हो तो उसे एक परिवार के समान ही मिल बैठकर समाधान करना चाहिए। मौके पर विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉ दीप नारायण यादव ,कुलानुशासक डॉ विभेश चौबे ,कुलसचिव प्रोफेसर जयंत शेखर के साथ ही सभी पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थेl हिन्दुस्थान समाचार/संजय/ विनय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in