निर्धारित किराया से ज्यादा वसूली पर होगी कार्रवाई : एसडीएम
निर्धारित किराया से ज्यादा वसूली पर होगी कार्रवाई : एसडीएम

निर्धारित किराया से ज्यादा वसूली पर होगी कार्रवाई : एसडीएम

कोडरमा, 03 नवम्बर (हि. स.)। ऑटो रिक्शा में अक्सर देखा जा रहा है कि कोविड-19 काल में क्षमता से ज्यादा पैसेंजर बैठाकर उनसे मनमाना किराया वसूला जा रहा है। जबकि ऐसे समय में क्षमता के आधे ही पैसेंजरों को बैठाया जाना है। कोविड-19 के मद्देनजर ऑटो रिक्शा का किराया बढ़ाय़ा गया था क्योंकि ऑटो में यात्रियों के बीच सोशल डिस्टेसिंग का पालन हो सके। कुछ ऑटो संचालकों द्वारा नियम का उलंघन किया जा रहा है जो कि कानूनन अपराध है। उक्त बातें अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने मंगलवार को ऑटो एसोसिएशन के साथ बैठक में कही। उन्होंने कहा कि ज्यादातर ऑटो में सरकार के द्वारा दिये गये गाइडलाईन के अनुसार सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है। यात्रियों से उनके दूरी के अनुपात में किराया मनमानी तरीके से वसूला जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व में किये गये बैठक में इस प्रकार का कई दिशा-निर्देश दिया गया था, जिसका अनुपालन आप लोगों के द्वारा नहीं किया जा रहा है। उन्होंने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि सोशल डिस्टेसिंग का पालन सभी ऑटो चालकों के द्वारा करना अनिवार्य है। कोई भी ऑटो चालक बिना सोशल डिस्टेसिंग एवं बिना मास्क ऑटो चलाते हुए पाये जाते हैं तो उनके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि किसी भी यात्री द्वारा मनमानी किराया वसूली का शिकायत किया जायेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। ऑटो एसोसिएशन के प्रतिनिधि ने अनुमंडल पदाधिकारी को बताया कि भविष्य में इस प्रकार की शिकायत नहीं मिलेगी। साथ ही कहा कि किसी भी ऑटो चालक के द्वारा बढ़े हुए दर की किराया वसूली नहीं की जायेगी। मौके पर नगर प्रशासक कौशलेश कुमार व जितेन्द्र कुमार जैसल एवं ऑटो एसोसिएशन के प्रतिनिधि मौजूद थे। हिंदुस्थान समाचार/ संजीव/वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in